स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) जल्द नए ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां सई (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) एक दूसरे के करीब आएंगे तो वहीं सम्राट और पाखी (Aishwarya Sharma) के रिश्ते में दरार आ जाएगी. इसी के चलते पाखी चव्हाण परिवार में दरार डालना शुरु कर देगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by virat chavan ❤️ (@_neil_ayesha._)

अब तक आपने देखा कि एक्सीडेंट के बाद सई के घर वापस आने पर अश्विनी उन्हें दूर और अलग कमरे में रहने के लिए कहती है, जिसके कारण विराट और सई दोनों ही परेशान नजर आते हैं. लेकिन अश्विनी के फैसले को मानने के लिए मजबूर हो जाते हैं. हालांकि पाखी इस मामले में भी आग लगाने की कोशिश करती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Anupama पूछेगी अनुज से शादी का सवाल, देखें वीडियो

चव्हाण परिवार में आएगी दरार

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट जहां अपने परिवार के साथ खुश होंगे तो वहीं ओमकार और सोनाली के दिल में सई के लिए नफरत होने लग जाएगी. वहीं इस नफरत को हवा और कोई नहीं पाखी देगी. दरअसल, भवानी, सोनाली को सई की जगह किचन में काम करने के लिए कहेगी. लेकिन सोनाली, सई पर आरोप लगाएगी कि वह पिछले सेलिब्रेशन में भी घर छोड़कर चली गई थी, जिसमें सोनाली का साथ ओमकार देगा. हालांकि भवानी, सई का साथ देते हुए ओमकार को जोरु का गुलाम ना बनने की सलाह देगी, जिसके चलते सोनाली भी चुप हो जाएगी.

सई पर उठेंगे सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat Fanpage ❤ (@sairat_loversss)

दूसरी तरफ ओमकार और सोनाली का गुस्सा सई के लिए बढ़ जाएगा, जिसका कारण पाखी होगी. दरअसल, पूजा में ओंकार चव्हाण परिवार के सामने चिल्लाते हुए कहेगा कि जल्द ही सई के कारण उनका घर टूट जाएगा. वहीं सोनाली कहेगी कि सई एक अनाथ है, जिसके कारण वह रिश्तों की कीमत नहीं जानती. हालांकि ओमकार और सोनाली को करारा जवाब देते हुए सम्राट कहेगा कि वह सई का बड़ा भाई है और भवानी कहेगी कि वह उसकी चाची और अश्विनी कहेगी कि वह उसकी मां है, जिसके बाद विराट कहेगा कि वह उसका है .. फिर सोचेगा कि आखिर वह सई का क्या है. इसी बात पर पाखी, विराट पर ताना कसती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Yami Gautam से लेकर Disha Parmar तक, शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाएंगी ये Celebs

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...