सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जिसका कारण मेकर्स का कहानी में आया नया ट्विस्ट है. जहां बीते दिनों सरोगेसी ट्रैक के चलते सीरियल के मेकर्स ट्रोल हुए थे तो वहीं अब अपकमिंग प्रोमो के चलते विराट पर सई फैंस का गुस्सा फूट गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पाखी को जेल भेजेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eshu🤗😘❤ (@sairatxeshaa)

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स ने शो का हाल ही में नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सई को पाखी के सरोगेसी की चाल का पता चल गया है और वह उसे जेल भेजती दिख रही है. दरअसल, प्रोमो में सई ने घर में पुलिस को बुलाकर पाखी को गिरफ्तार करवा दिया है. वहीं पाखी को जेल जाते देख विराट, सई को रोकने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस बार सई पूरे परिवार के साथ विराट को धमकी देती हुई दिख रही है कि अगर किसी ने भी पाखी का साथ दिया तो वह अपने बच्चे को लेकर विराट की जिंदगी से बहुत दूर चली जाएगी, जिसे सुनकर सभी हैरान दिख रहे हैं.

विराट पर फूटा फैंस का गुस्सा

शो का प्रोमो देखने के बाद जहां फैंस अपकमिंग ट्विस्ट के लिए एक्साइटेड हैं तो वहीं सई के फैंस विराट को ट्रोल करते दिख रहे हैं. प्रोमो में पाखी के जेल जाने पर विराट का रिएक्शन देखकर फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. दरअसल, ट्रोलर्स का कहना है कि सई को विराट ने जब खुद जेल भेजा था तब उसका कुछ और रिएक्शन था. वहीं पाखी के लिए प्यार उमड़ता देख फैंस विराट की क्लास लगा रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ ट्रोलर्स का कहना है कि प्रैग्नेंट औरत को जेल कैसे भेजा जा सकता है. मेकर्स को इस ट्रैक पर शर्म आनी चाहिए.

बता दें, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में पाखी की डिलीवरी होते हुए दिखने वाली है, जिसके चलते विराट और सई उसकी मदद करते हुए नजर आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...