स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamma) इन दिनों फैंस का दिल जीत रहा है, जिसके चलते ये सीरियल टीआरपी की रेस में पहले नंबर पर पहुंच गया है. इसी बीच मेकर्स ने भी फैंस को एंटरटेन करने में कोई कमी नही छोड़ी है. वहीं अब खबर है कि शो में जल्द ही बेटे और पिता के बीच लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट…

अनुपमा ने लिया ये फैसला

अब तक आपने देखा कि अनुपमा को वनराज और काव्या के रिश्ते के बारे में सब पता चल गया है, जिसके बाद वह पूरी तरह से टूट चुकी है. लेकिन अपनी खास दोस्त वेदिका के कहने पर अनुपमा ने फिर से अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने की ठानी चुकी है, जिसके चलते उसने कड़े फैसले लेते हुए वनराज के नाम का मंगलसूत्र पहनने से साफ मना कर दिया है.

अनुपमा ने पूछा ये सवाल

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि देविका अनुपमा को कहती है वो उसके पास आ जाए. लेकिन अनुपमा कहती है कि वो वनराज के जैसी नहीं है जो अपने घर और परिवार वालों के बारे में कुछ ना सोचे. वहीं, अनुपमा पारितोष से पूछती है कि, तूने अपने और किंजल की बात मुझसे छिपाई, लेकिन काव्या और अपने पापा की बात मुझसे क्यों छिपाई. क्या तुझे लगता है कि तेरी जिंदगी पर मेरा कोई हक नहीं है लेकिन क्या मुझे मेरी जिंदगी पर भी कोई हक नहीं है.

समर को पता चलता है पिता का सच

मां की हालत देखने के बाद समर को वनराज की सच्चाई पता चल जाती है और वो ये भी जान जाता है कि उसकी मां के सदमे में जाने की वजह उसके पिता का धोखा है. इसी के साथ आप आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि समर अपने पिता वनराज से मिलकर कहता है कि मेरे दोनों माता- पिता में कितना अन्तर है ना. मां निस्वार्थ रूप से प्यार करती है तो पिता शेमलेस है. ये सुनकर वनराज गुस्सा हो जाता है और समर का कॉलर पकड़ लेता है. समर कहता है मैं कमाता नहीं हूं ना लेकिन आपने जो दर्द मेरी मां को दिया है वो मैं आपको सूद समेत लौटा दूंगा. आपने मेरी मां से हक छीना और आज मैं आपसे आपका हक छीन रहा हूं, मुझे बेटा कहने का हक.

ये भी पढ़ें- क्या जल्द होगी कोकिला बेन की ‘साथ निभाना साथिया 2’ से छुट्टी! जानें पूरा सच

बता दें, शो में जल्द ही नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसके चलते जहां अनुपमा के साथ उसका परिवार खड़ा नजर आएगा तो वहीं वनराज और काव्या एक साथ दिखेंगे. इसी बीच अनुपमा अपनी जिंदगी की एक नई शुरूआत करती हुई भी नजर आएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...