बीते दिनों कई सेलेब्स पेरेंट्स बनें और बनने वाले हैं, जिनमें अनुष्का शर्मा से लेकर करीना कपूर तक का नाम शामिल है. इसी बीच खबर है कि बिग बौस फेम हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी भी मां बन गई हैं. दरअसल, हाल ही में सपना चौधरी बेटे की मां बनी हैं, जिसकी खबर सोशलमीडिया पर छा गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
शादी छिपाने के पीछे ये थी वजह
दरअसल, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सपना चौधरी के मां बनने और शादी को छिपाकर रखने की वजह बताते हुए कहा है, डांसर ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. सपना चौधरी की मां ने बताया कि वह नानी बनकर बेहद खुश हैं. वहीं परिवार में भी इस समय खुशी का माहौल है. वहीं सपना की शादी को छिपाकर रखने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि सपना ने हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू से जनवरी में कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद कोई प्रोग्राम इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि वीर साहू के फूफा जी का निधन हो गया था. इसी वजह से सपना की शादी की बात सामने नहीं आ सकी.
ये भी पढ़ें- गुपचुप शादी के बंधन में बंधी ‘इश्कबाज’ फेम नीति टेलर, वैडिंग वीडियो किया शेयर
फैंस को लगेगा झटका
फैंस के दिलों में अपने डांस से जगह बनाने वाली सपना चौधरी के मां बनने की खबर से जहां उनका परिवार और दोस्त बेहद खुद हैं. वहीं फैंस को इस खबर से झटका लग गया है.
बता दें, सपना चौधरी के डांस की फैन फौलोइंग पूरे हरियाणा में हैं. वहीं बिग बौस में आने के बाद हरियाणा ही नही पूरे देश में बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Good News: इस पंजाबी मुंडे संग दिल्ली में शादी करेंगी नेहा कक्कड़, जानें कौन है वो