सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए-नए ट्विवस्ट देखने को मिल रहे हैं. हालांकि शो में नायरा और कार्तिक का बेटा कायरव नदारद है. वहीं फैंस के साथ-साथ उनके को-स्टार्स भी कायरव को काफी मिस कर रहे हैं. इसी बीच बीते दिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे तन्मय ऋषि को खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी नजर आईं. आइए आपको दिखाते कैसे विश किया नायरा कार्तिक ने अपने बेटे कायरव को….

तन्मय ने बर्थडे किया सेलिब्रेट

बीते रविवार को कायरव यानी चाइल्ड आर्टिस्ट तन्मय ऋषि ने अपना जनमदिन मनाया है और इस दौरान फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया. वहीं औनस्क्रीन मां नायरा यानी शिवांगी जोशी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर बनाए गए बूमरैंग वीडियोज को शेयर करके तन्मय ऋषि पर खूब प्यार लुटाया. शिवांगी जोशी ने इन वीडियोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘जन्मदिन मुबारक हो बेबी..’

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday baby…🤗😘 👦🏻🤩👏🏻✌🏻🙌🏻

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

औनस्क्रीन पापा ने किया विश

औनस्क्रीन मां नायरा के साथ पापा कार्तिक यानी मोहसिन खान ने भी सोशलमीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए तन्मय को बर्थडे विश किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बहन को लेकर सुशांत की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने पर रिया पर भड़कीं काम्या पंजाबी, पूछा ये सवाल

फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

 

View this post on Instagram

 

Birthday Celebrations…Thank u all for ur lovely wishes

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच तन्मय ने अपनी फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसी के साथ फैंस और स्टार्स को विश करने के लिए शुक्रिया कहा. साथ ही अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो भी शेयर किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Cake Celebrations…

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

बता दें, कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि बच्चों और बुजुर्गों को शूटिंग का हिंस्सा बनने के लिए मना किया गया है ताकि उन्हें कोई खतरा ना हो. लेकिन फैंस कायरव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रुठी नायरा संग 2050 में रोमांस करता दिखा बूढ़ा कार्तिक, Photos Viral

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...