पिछले दिनों से कसौटी जिंदगी के फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के बीच लॉकडाउन के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते दोनों के बीच सोशलमीडिया पर तकरार चल रही है.
जहां दोनों की शादी टूटने के कगार पर है तो वहीं अभिनव कोहली बेटे रेयांश (Son Reyansh) के लिए श्वेता तिवारी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हाल ही में अभिनव कोहली का एक और बयान श्वेता तिवारी के गुस्से का कारण बन गया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहना है अभिनव कोहली का….
बेटे की फोटो शेयर कर लिखी ये बात
टीवी एक्टर अभिनव कोहली ने रेयांश की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ‘मैं तुम्हें काफी मिस कर रहा हूं. तकरीबन 1 महीना 23 दिन हो गए हैं मैं तुमसे नहीं मिला हूं. तुम्हारी मम्मी ने मुझे तुमसे अलग कर दिया है. मैं तुम्हें शब्दों में नहीं बता सकता कि मैं मुझे कितना प्यार करता हूं. भगवान की मर्जी होगी तो हम जल्द फिर से मिलेंगे और मैं तुम्हें अपने सीने से लगाउंगा.‘
ये भी पढ़ें- कंगना ने किया पूजा भट्ट पर पलटवार, भट्ट कैंप के लौंच करने वाले बयान पर कही ये बात
बच्चों से दूर करने के लिए श्वेता ने उठाया था कदम
बीते दिनों इस पोस्ट से पहले अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने कुछ दिनों पहले एक और पोस्ट करते हुए श्वेता तिवारी पर आरोप लगाया कि वो बेटे रियांश से उन्हें मिलने नहीं देती हैं. श्वेता ने लॉकडाउन के दौरान मौका देखते हुए बेटे रेयांश को मुझसे दूर रखा और जब मैं बेटे रेयांश से मिलने घर पहुंचा तो उन्होंने पुलिस बुलाकर मुझे घर से बाहर कर दिया.
बता दें, श्वेता तिवारी की अभिनेता अभिनव कोहली से दूसरी शादी है, जबकि वह इससे पहले राजा चौधरी से सात फेरे लिए थे. श्वेता तिवारी ने अपने पहले पति राजा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक लिया था जिससे उनकी पहली बेटी पलक है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद बदला गोयनका फैमिली की बहुओं का लुक, ‘नायरा’ बनीं टिपिकल देसी बहू