टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ इन दिनों सुर्खियों में है. जहां एक तरफ उनके पति अभिनव कोहली आए दिन नए-नए आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं श्वेता इन सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं. इसी बीच श्वेता तिवारी ने सात समंदर पार से अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है. श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटे संग हुए बुरे बर्ताव का वीडियो शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं शौकिंग वीडियो…
सीसीटीवी की फुटेज की शेयर
दरअसल, पिछले कुछ समय से अभिनव लगातार श्वेता तिवारी पर बेटे रेयांश से न मिलने देने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि श्वेता शूटिंग के लिए विदेश गई हैं और बेटे को उन्होंने किसी होटल में छोड़ दिया है. हालांकि श्वेता ने जवाब में कहा था कि उन्होंने अभिनव को इस बारे में बताया था और रेयांश परिवार के साथ है. लेकिन अब श्वेता तिवारी ने अपनी बिल्डिंग का एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है जिसमें अभिनव, रेयांश को जबरदस्ती छीनकर अंदर ले जाते दिख रहे हैं. वहीं रेयांश को पकड़ती महिला जमीन पर गिरती हुई नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ बिल्डिंग के लोग अभिनव का ऐसा बर्ताव देखकर हैरान नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी वीडियो में रेयांश बेड पर सोया नजर आ रहा है, वहीं एक महिला उन्हें कहती नजर आ रही हैं कि डरने की जरूरत नहीं है, दीदी है आपके पास.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Salman Khan की फैमिली में हुई कोरोना की एंट्री, बहने हुईं कोरोना पॉजिटिव
श्वेता ने लिखी ये बात
View this post on Instagram
दोनों वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने अपने पोस्ट के जरिए अभिनव कोहली को जवाब दिया है और लिखा है कि “अब सच को सामने आने दो !!!! (लेकिन यह मेरे अकाउंट में हमेशा के लिए नहीं रहने वाला है, अंततः मैं इसे हटा डिलीट कर दूंगी, मैं इसे सिर्फ सच्चाई सामने लाने के लिए पोस्ट कर रही हूं फिर इसे हटा दूंगी )यही वजह है कि मेरा बच्चा उससे डर गया है! उन्होंने आगे लिखा, इस घटना के बाद मेरा बच्चा एक महीने से ज्यादा समय तक डरा रहा. वह इतना डर गया था कि वो रात में ठीक से सो भी नहीं पाया! उसका हाथ 2 सप्ताह से अधिक समय तक चोटिल रहा. अब भी वह अपने पापा के घर आने या उनसे मिलने से डर है. मैं अपने बच्चे मेंटल ट्रामा से गुजरने नहीं दे सकती…मैं उसे शांत और खुश रखने की पूरी कोशिश करती हूँ! लेकिन यह डरावना शख्स हमेशा इसी कोशिश में लगा रहता है कि वह मानसिक तनाव में रहें. यह शारीरिक शोषण नहीं है तो क्या है !!!! ?? यह मेरी सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज है. ”
बता दें, श्वेता तिवारी इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन पहुंची हैं. जहां से वह अभिनव कोहली के सवालों का जवाब देती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- सुसाइड करेगी काव्या तो तलाक के बाद वनराज को अपना मंगलसूत्र देगी अनुपमा, पढ़ें खबर