कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 14 का आगाज हो चुका है. जहां कई कोरोनावायरस के बदलाव के बीच कंटेस्टेंट्स के बीच धीरे-धीरे लड़ाइयों से लेकर रोना-धोना शुरू हो गया है. लेकिन अब फैंस को सीनियर्स के बीच भी लड़ाइयां देखने को मिलने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
सिद्धार्थ और गौहर भिड़ते आएंगे नजर
बीते दिन घर के सीनियर्स ने फ्रेशर्स को अपनी उंगलियों पर नचाना शुरु कर दिया है तो वहीं अब खुद सीनियर्स एक दूसरे से टक्कर लेते नजर आने वाले हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड की झलक दिखाई है, जिसमें एक नए टास्क के दौरान लड़ते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा शो के शो में एंकर बने कीकू शारदा, जानें क्या है वजह
टास्क में होगा ये हाल
सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच टास्क के दौरान दिखे तीखे तेवर से साफ पता चल रहा है कि दोनों सीनियर्स पूरी तरह से इस खेल के रंग में रंग चुके हैं. वहीं हिना खान इस दौरान खामोश नजर आ रही हैं. हालांकि आने वाले हफ्ते में हिना भी धीरे-धीरे अपना रंग दिखाती नजर आएंगी.
सारा गुरपाल के जीजा बनें सिद्धार्थ
शादी की बात पर सुर्खियों में छाईं सारा गुरपाल भी बिग बौस के घर में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच वह सिद्धार्थ शुक्ला को जीजा कहती नजर आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में जारी किए गए एक प्रोमो में सारा गुरपाल सिद्धार्थ शुक्ला को सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का जीजा कह रही हैं. वीडियो में सारा गुरपाल कह रही हैं कि भई आप तो हमारे जीजा ही हो, जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला कह रहे हैं कि वो भला उनके जीजा कैसे हुए. तो इस पर सारा गुरपाल कह रही हैं कि भई पंजाब में तो ऐसा ही होता है जो बंदा होता है वो जीजा ही होता है. बताओ किसने नहीं देखा बिग बॉस 13. हालांकि वह बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल की बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- हिना खान ने जोर-शोर से मनाया अपना 33वा बर्थडे, Photos हुईं Viral
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को मेकर्स ने 14 दिन के लिए घर में आए हैं, जिस दौरान ये तीनों घरवालों का सुख चौन लूटते नजर आ रहे हैं.