टीवी के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में बीते दिन कई हंगामे देखने को मिले. जहां एक तरफ बीबी की अदालत में फराह खान और दो एंकर के चलते शार्दुल पंडित नौमिनेट हुए तो वहीं इमोशनल नौमिनेशन टास्क में रुबीना दिलैक को नौमिनेट होना पड़ा, जिसके चलते बीता एपिसोड पूरा इमोशन्स से भरा नजर आया. लेकिन आज के एपिसोड में प्यार का इजहार देखने को मिलने वाला है. प्यार का इजहार रुबीना अभिनव या एली गोनी, जैस्मीन भसीन नहीं बल्कि राहुल वैद्य करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होने वाला है खास…

गर्लफ्रेंड को देंगे बर्थडे पर तोहफा

शो के एक प्रोमो की बात करें तो राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के घर के अंदर दिशा के जन्मदिन पर राहुल उन्हें प्रपोज करने वाले हैं. दरअसल, व्हाइट टी-शर्ट पर राहुल ने लिपस्टिक से दिशा लिखकर ‘मुझसे शादी करोगी’ का सवाल करते दिख रहे हैं. हालांकि बिग बौस में आने से पहले दोनों एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त कहते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के बिना अनुपमा का एक फैसले बचाएगा बाबूजी की जान, आएगा नया ट्विस्ट

नेशनल टीवी पर करेंगे प्रपोज

वायरल प्रोमो की मानें तो राहुल कहते हैं कि मैं आज से पहले कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, जितना आज हो रहा हूं. दिशा मैं और तुम पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं. क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा. राहुल इस वीडियो में घुटनों पर बैठकर हाथ में अंगूठी लेकर दिशा को प्रपोज करते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो पर अभी कोई रिएक्शन सामने नही आया है. हालांकि दोनों के फैंस इस बात से बेहद खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

#dishaparmar tweet for his close friend @rahulvaidyarkv

A post shared by SHOW (@_unseen.undekha_) on


बता दें कि सीरियल ‘प्यार का दर्द है’ एक्ट्रेस दिशा परमार पिछले साल से राहुल के साथ रिलेशनशिप में थीं हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को दोस्ती का नाम देते हुए इन खबरों को अफवाह बताया था.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 14: क्या रुबीना के लिए एली गोनी की कुर्बानी देंगी जैस्मिन भसीन? देखें प्रोमो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...