शारुल चन्ना (स्टैंड अप कॉमेडियन )

बचपन से कुछ अलग करने की इच्छा रखने वाली स्टैंड अप कॉमेडियन शारुल चन्ना इंडियन बोर्न है और अभी सिंगापुर में रहती हैं. शारुल को हमेशा कुछ गलत बातें जो समाज में होती रहती है उन्हें ह्यूमर में कहना पसंद है और इसे वह अपनी इस क्रिएटिव तरीके से सबके सामने रखती हैं. अभी उन्होंने ऍम आई ओल्ड एक कोमेडिक मोनोलोग, जिसे उन्होंने लिखा और परफॉर्म भी किया है, जिसे लोगों की काफी प्रसंशा मिल रही है. कॉमेडी शारुल चन्ना के जीवन का सबसे बेहतरीन अंग है, जिसे उनके पति भी तराशने में सहयोग देते है, क्योंकि वे भी इसी क्षेत्र से जुड़े है. उन्हें जब भी मौका मिलता है. इंडिया आकर स्टैंड अप कॉमेडी करती है. उनकी जर्नी के बारें में बात हुई, पेश है कुछ अंश.

सवाल-ऍम आई ओल्डकोमेडिक मोनोलोग को करने की वजह क्या रही?

असल में भारत में व्यस्क लोगों की संख्या बहुत बढ़ चुकी है और उन्हें सम्हालना मुश्किल हो रहा है, जिन बच्चों ने शादियाँ नहीं की है, वे ही अपने माता-पिता का ध्यान रखते है, ऐसा करते-करते  उनके माता-पिता के गुजर जाने के बाद बच्चे भी व्यस्क हो जाते है. इस मोनोलोग में यह कहने की कोशिश की गयी है कि उम्र होने पर भी आप कैसे अपने आपको सम्हाल सकते है. कैसे परिवार के बारें में सोच सकते है आदि. असल में बच्चों पर माता-पिता बहुत प्रेशर डालते है कि वे उनकी देखभाल करें और उस बच्चे पर वित्तीय भार भी अधिक बढ़ जाता है. इसे ही कॉमेडी में दिखाया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...