इडियट बॉक्स पर चलने वाले डेली सोप में आपको रोमांस, ड्रामा, सास बहु की नोंक-झोंक के साथ कई बार सुपर एक्शन्स भी देखने मिलते हैं. और ऐसा भी कई बार हुआ है कि ये सारी ऑनस्क्रीन चीजें इन्हें निभाने वाले कलाकारों की रियल लाइफ में भी उतर जाती हैं.

टीवी इंडस्ट्री के ये झगड़े भी तरह-तरह के होते हैं, कभी खुलकर सुर्खियां बन जाते हैं तो कभी इनके बीच चलता है कोल्ड वॉर जो किसी को आसानी से नजर नहीं आता. कैट फाइट भी होती हैं और ऑनस्क्रीन भाई-भाई का किरदार निभा रहे एक्टर्स के बीच भी बढ़ जाती है दुश्मनी. टीवी इंडस्ट्री के कुछ कहे-अनकहे झगड़ों की कहानी.

हिना खान और करण मेहरा

टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड रहे अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करण मेहरा) के बीच ऑनस्क्रीन तो गजब की केमिस्ट्री थी मगर, रियल लाइफ में दोनों एक दुसरे से बात तक नहीं करते थे. सेट्स पर एक दुसरे को हाय-हेलो तो दूर की बात है.

दीपिका सिंह और अनस रशीद

इनके बीच की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. एक दुसरे के दिया बाती बने सूरज(अनस) और संध्या(दीपिका) रियल लाइफ में बिल्कुल ओपोजिट थे. इनके बीच मनमुटाव की खबरें तो आम थी मगर, सुर्खियां तब गर्म हुई जब दीपिका ने एक दिन अनस को जोरदार तमाचा मार दिया. दीपिका का कहना था की सूरज उन्हें शॉट के दौरान गलत तरीके से छू रहे थे.

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की कहानी किसी से छुपी नहीं है. कपिल सुनील और अपनी टीम के साथ फ्लाइट में थे और दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और यह बहस इतनी बढ़ गई कि सुनील ने कपिल के शो को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

कुशाल टंडन और करण टैकर 

कुशाल टंडन और करण टैकर की जोड़ी ने शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से सबका दिल जीत लिया था. लेकिन इन ‘भाईयों’ के बीच भी आई थी गजब की दरार. स्क्रीन शेयर करने के अलावा ये दोनों एक दुसरे से कभी बात नहीं करते थे. मीडिया इंटरव्यूज के दौरान भी दोनों साथ नहीं आते थे और तो और सेट्स पर जो भी करण से बात करता था कुशाल उनसे बात करना बंद कर देते थे.

कृतिका देसाई और अनन्या खारे

ऐसा नहीं है कि इस लिस्ट में सारे यंगस्टर्स हैं, कई सीनियर कलाकार भी इसमें शामिल हैं. जैसे, शो ‘मेरे अंगने में’ में मां-बेटी का किरदार निभाने वाली अनन्या खरे और कृतिका देसाई. आपको बता दें कि इनके बीच भी कैट फाइट हुई है और वो भी फ्री एडवाइस के चलते. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृतिका ने एक दिन अनन्या को डायलोग डिलीवरी पर एक सलाह दे दी, फिर क्या अनन्या को आ गया गुस्सा और इसके बाद दोनों ने कभी एक दुसरे से बात नहीं की. स्क्रीन शेयर करने के बाद दोनों बिल्कुल अलग-अलग जाकर बैठ जाती थी. और तो और साथ में रिहर्सल भी नहीं करती थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...