बिग बॉस 16 से बाहर आते ही अदाकारा सुंबुल तौकिर खान ने एक नया घर खरीदा. जिसकी झलक अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दिखाई है. अदाकारा ने अपने नए घर में दोस्तों के लिए हाल ही में एक पार्टी रखी थी. जिसमें उनके करीबी दोस्त हिस्सा लेने पहुंचे थे. इमली स्टार सुंबुल तौकिर खान के इस नए घर की पार्टी में बिग बॉस 16 की मंडली के सदस्य भी नजर आए. यहां शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया भी पहुंचे थे. हालांकि इस पार्टी में एक्ट्रेस के बेस्ट फ्रेंड फहमान खान नहीं नजर आए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dil_ke_alfaz❤️ (@heart_beat__76)

सुंबुल तौकिर खान ने दिखाई अपने नए घर की पार्टी की तस्वीरें

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान ने अपने नए घर पर रखी इस पार्टी की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो बेहद खुश नजर आईं.

खुशी से चौड़ा हो गया था सुंबुल के पापा का सीना

इस तस्वीर में सुंबुल तौकिर खान के पिता अपनी बेटी की कामयाबी पर बेहद खुश नजर आए. तस्वीर में सुंबुल के पापा के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trisha & FK (@unicornfk8)

सुंबुल तौकिर खान खुशी-खुशी बयां कर ही थी हरेक बात

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान खुद भी इस मौके पर बेहद खुश थीं. एक्ट्रेस अपने घर से जुड़ी बातें दोस्तों को बताती दिखीं

सुंबुल तौकिर खान के घर पहुंचे थे शिव ठाकरे

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान की इस पार्टी में उनके बिग बॉस 16 के दोस्त शिव ठाकरे भी पहुंचे थे. यहां दोनों ने ढेर सारी मस्ती की.

 

निमृत कौर आहलूवालिया ने भी मारे सुंबुल संग पोज

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान की इस पार्टी में अदाकारा निमृत कौर आहलूवालिया भी पहुंची थीं. अदाकारा निमृत ने पार्टी में सुंबुल संग खूब रंग जमाया

 सुंबुल तौकिर खान को दोस्तों ने दी नए घर की बधाई

अदाकारा सुंबुल तौकिर खान को इस दौरान उनके दोस्तों ने ढेर सारी बधाई दी. इस दौरान अदाकारा के घर पर उनके कई दोस्त पहुंचे थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sumbul_squad1111

सुंबुल तौकिर खान के दोस्त भी थे बेहद खुश

सुंबुल तौकिर खान के नए घर की पार्टी में उनके सभी दोस्त खुश नजर आए थे. अदाकारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...