कौमेडियन कपिल शर्मा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं उनकी लड़ाइयां आज भी फैंस को याद हैं. दरअसल, ‘द कपिल शर्मा शो’ की जान रहे गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर ने अपनी कपिल शर्मा से नाराजगी को लेकर कुछ बातें कही हैं, जिसके कारण कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर सुर्खियों में छा गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
नाराज होने को लेकर कही ये बात
दरअसल, तांडव फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए फैंस की तारीफ पा रहे सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को लेकर एक इंटरव्यू में कहा है कि वह कपिल से कभी नाराज नहीं रह सकते. सुनील ग्रोवर का कहना है कि वह इतने फनी हैं कि उनसे नाराज नहीं रहा जा सकता. इसी दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि उन्हें कपिल की कौन सी बात सबसे अधिक पसंद है, जिसपर कौमिडियन ने जवाब देते हुए कहा- उनकी हाजिरजवाबी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के लिए वनराज कहेगा ऐसी बात, टूट जाएगा काव्या का दिल
इस वजह से हुई थी लड़ाई
द कपिल शर्मा शो में साथ काम कर रहे सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच साल 2017 लड़ाई हो गई थी. वहीं खबरों की मानें तो कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ बदसलूकी की थी, जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं इस झगड़े का असर शो पर भी पड़ा था और सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. इसी के साथ सुनील के शो छोड़ने के बाद कपिल की पूरी टीम टूट गई थी.
View this post on Instagram
बता दें, कपिल शर्मा इन दिनों सोनी टीवी पर अपना शो द कपिल शर्मा शो कर रहे हैं, जिसके कारण वह फैंस के बीच छाए हुए रहते हैं. वहीं इन दिनों खबरे हैं कि वह दोबारा पिता बनने वाले हैं. हालांकि इसे लेकर कपिल शर्मा की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है.
ये भी पढ़ें- एक्स से मिलने की बात पर नेहा कक्कड़ ने दी पति रोहनप्रीत सिंह को धमकी, Video Viral