कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है. सीरियल की कास्ट अपने किरदार के नाम से दुनियाभर में फेमस हो चुकी है. वहीं जेठालाल से लेकर बबीता जी का हर कोई फैन है. इसी बीच बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) शूटिंग छोड़ सोलो ट्रिप का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. वहीं उनकी ट्रैवलिंग की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
थाइलैंड पहुंची बबीता जी
View this post on Instagram
ट्रैवलिंग और फिटनेस की शौकीन एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इन दिनों थाईलैंड पहुंची हुई हैं. जहां से वह अपने फैंस के लिए अपडेट शेयर कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने केरेन आदिवासियों के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अकेले ही नेचर का आनंद लेती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस कर रहे तारीफ
View this post on Instagram
थाइलैंड की एक से बढ़कर एक नजारे को दिखाते हुए मुनमुन अपनी खूबसूरत फोटोज को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वहीं तारक मेहता के फैंस उनकी इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फोटोज की बात करें तो एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने कैप्शन में फैंस को बताया कि ‘बरसों पहले उन्होंने केरेन आदिवासियों के बारे में पढ़ा था या उन्हें डॉक्यूमेंट्री में देखा था, जिसके बाद वह इन्हें देखना चाहती थीं. आखिरकार करेन ट्राइब महिलाओं से मिलने का मौका मिला.
View this post on Instagram
बबीता जी से मांगी जेठालाल ने माफी
सीरियल तारक मेहता के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो हाल ही में जेठालाल, बबीता जी से माफी मांगते हुए नजर आए. दरअसल, शो में बबीता का झुमका सोसायटी कम्पाउंड में कहीं गिर जाता है, जिसे अय्यर और वह दोनों ढूंढते हैं. वहीं जेठालाल भी मदद करने आ जाता है. लेकिन गलती से जेठालाल से झुमका टूट जाता है और वह दोनों से छिपाने की कोशिश करता है. लेकिन अय्यर, बबीता को बता देता है, जिसके बाद जेठालाल को माफी मांगनी पड़ती है.