कोरोनावायरस की वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. कई जगहों पर लौकडाउन लगाने का नौबत आ चुकी हैं. वहीं सेलेब्स भी इस बीमारी के चपेट में आते जा रहे हैं. हाल ही में सीरियल गुम है किसी के प्यार के में लीड रोल में नजर आने वाले नील भट्ट कोरोना पौजीटिव पाए गए थे तो वहीं अब कौमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के भाई के रोल में नजर आने वाले सुंदरलाल यानी मयूर वकाणी कोरोना पौजीटिव हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

फैंस को दी जानकारी

दिशा वकाणी के रियल लाइफ भाई मयूर वकाणी ने फैंस को जानकारी देते हुए लिखा-, ‘COVID-19 के कुछ लक्षणों के बाद, मैंने खुद का टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.  मेरा अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें.  आप मेरी चिंता ना करें, आप के प्यार, प्रार्थनाओं और आशीकरण से मैं सही हूं.  जल्द ही ठीक हो जाऊंगा, आप मस्त स्वस्थ रहें. ‘

शो पर शूटिंग करते आए थे नजर

सीरियल के ट्रैक की बात करें तो पेमेंट न होने के चलते जेठालाल काफी परेशान है. इसी कारण वह दुकान बेचने का फैसला करता है. इसलिए जेठालाल अपने पुरखों की जमीन बेचने जाता हैं. लेकिन तभी उन्हें पता चलता है कि सुंदरलाल ने जिसके साथ जमीन की डील करवाई है वो कोई और नहीं बल्कि बोगीलाल है, जिन्हें जेठालाल को 50 लाख रुपये देने है लेकिन वो खुद को दिवालिया बताकर पैसे न देने की मजबूरी बता चुका है. वहीं इसी ट्रैक में सुंदर लाल यानी मयूर वकाणी भी नजर आए थे. खबरों की मानें तो  सुंदर ऊर्फ  मयूर वकाणी हाल ही में शो की शूटिंग मुंबई में करने पहुंचे थे, जिसके बाद वह दोबारा अहमदाबाद चले गए थे. जहां वह कोरोना पौजीटिव हो गए और अब वह अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाबी पॉप सिंगर Lekka का नया सिंगल ‘काबिल-ए-तारीफ‘ हुआ वायरल, देखें वीडियो

शो के जरिए कर रहे हैं एंटरटेन

पिछले 12 साल से फैंस को एंटरटेन कर रहा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी उतना ही पौपुलर है, जितना पहले था. हर कोई शो के नए या पुराने सभी एपिसोड देखना पसंद करता है.  वहीं सुंदर लाल यानी मयूर वकाणी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो में दिशा वकाणी यानी दयाबेन के रियल भाई मयूर वकाणी (Mayur Vakani) भी काफी लंबे समय से इससे जुड़े हुए हैं.

बता दें, लौकडाउन और कोरोना के कहर के कारण शो के कई सितारों ने शो को अलविदा कह दिया है, जिनमें अंजलि भाभी और सोढ़ी का किरदार निभाने वाले सितारे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...