रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शो इन दिनों अपने करंट एपिसोड के कारण टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर बना हुआ है. इन दिनों ‘अनुपमा‘ (Anupama) में माया ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर तोषू की बिगड़ती हालत ने शाह हाउस में बवाल मचा दिया है. जल्द ही ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सबकुछ छोड़कर फिर से शाह हाउस चली जाएगी. उसकी यह बात अनुज को तो खली ही, साथ ही दर्शक भी यह एपिसोड देखकर परेशान नजर आए.

 

अनुपमा फिर गई शाह हाउस

दरअसल, ‘अनुपमा  (Anupama) के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा के घर आकर गिड़गिड़ाती हैं और उससे रो-रोकर शाह हाउस चलने के लिए कहती हैं. अनुपमा भी बा की हालत देखकर वहां जाने के लिए तैयार हो जाती है. यह सब देखकर अनुज के चेहरा उतर जाता है और वह हताश हो जाता है. वहीं माया मन ही मन खुश होती है, क्योंकि बा की हरकतों से उसे अपना प्लान शुरू करने का मौका मिल जाता है. अनुपमा के इस कदम से धीरे-धीरे अनुज भी उससे दूर होने लगता है.

 

शाह हाउस लौटने के लिए अनुपमा पर बरसे फैंस

रूपाली गांगुली  (Rupali Ganguly) के ‘अनुपमा’ (Anupama) का यह ट्रैक दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आया. उन्होंने अनुपमा को सबसे ‘बेकार पत्नी’ और सबसे ‘बेकार मां’ का टैग दिया. एक यूजर ने अपने ट्वीट में अनुपमा पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “भगवान कुछ भी दे, लेकिन अनुपमा जैसी बीवी और मां किसी को न दे। बात खत्म. यह किरदार मेरे लिए बर्बाद हो चुका है और इसमें कोई वापसी नहीं हो सकती. मुझे अनुज कपाड़िया और छोटी अनु के लिए दुख होता है. दूसरे यूजर ने माया की सराहना करते हुए लिखा, “माया शो में विलेन नहीं है. अनुपमा तो शो की हिरोइन बिल्कुल ही नहीं है. अनुज कपाड़िया को उसके पार्टनर द्वारा ही बार-बार अनदेखा किया जाता है, प्राथमिकता नहीं दी जाती.

 

अनुपमा के हरकतों से भड़के फैंस

अनुपमा पर नाराजगी जाहिर करने वाले यहीं नहीं रुके. एक यूजर ने आगे लिखा, “अनुज कपाड़िया को गुस्सा होने का पूरा हक है और बेहतर है कि तुम ऐसे ही रहो. अपनी हिरोइन को उसकी कोशिशें करने दो और परिवार को बचाने दो. हर चीज उसकी प्राथमिकता के हिसाब से नहीं हो सकतीं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “तो शो में छोटा सा लीप आने वाला है. अनुज मुझे तुमपर गर्व है। तुम नाराज ही रहना, क्योंकि ये हिरोइन दोबारा शाह हाउस की तरफ पलटी मारेगी.”

वनराज के कारण तबाह होगा काव्या का करियर

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज के तमाशे के बाद काव्या घर आती है. उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है। वह बापूजी से बताती है कि वनराज के तमाशे के कारण उसकी नौकरी चली गई. वह वनराज को बिल्कुल बा की तरह होने का ताना देती है. इतना ही हीं, गुस्से में काव्या वनराज से बोल पड़ती है, “तोषू मेरी जिम्मेदारी नहीं है, मेरी जिम्मेदारी मेरा करियर है. मैं काम करूंगी और किसी को नहीं बताऊंगी कि कहां जा रही हूं.”

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...