रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आए दिन शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं जिसने लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन दिनों ‘अनुपमा’ में एक बार मेकर्स ने फिर से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का एंगल जोड़ दिया है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया, अनुज के ख्यालों में खोई रहती है. लेकिन वह घर पहुंचने से पहले अनुज को समझाती है कि वह अनुपमा को बीती रात का सच न बताए. दूसरी ओर अनिरुद्ध को घर बुलाने के लिए वनराज काव्या के चरित्र पर सवाल उठाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.
वनराज का भांडा फोड़ेगी काव्या
रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज के तानों का काव्या जबरदस्त जवाब देती है. वह बा और बापूजी के सामने बताती है कि कैसे उसने अनुपमा से कहा कि वह काव्या के साथ खुश नहीं है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ नहीं पा रहा है. काव्या, बा और बापूजी से बताती है कि वनराज का मानना है कि मैं उसे खुशी नहीं दे पा रही हूं. इतना ही नहीं, काव्या वनराज को धमकी देती है कि अब वह केवल अपने बारे में सोचेगी
View this post on Instagram
माया के कहने पर अनुपमा से सच छुपाएगा अनुज
‘अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि माया के कहने पर अनुज अनुपमा से सच छुपा लेगा. वह उसे माया की हरकतें बताने की जगह कहेगा कि छोटी ने चॉकलेट खाई थीं और वह बिना ब्रश किये सो गई थी. दूसरी ओर माया बार-बार अनुज पर हक जताने की कोशिश करेगी और ये बातें अनुपमा को जरा भी पसंद नहीं आती हैं.
View this post on Instagram
अनुज को वनराज की हरकतें बताएगी अनुपमा
गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में अनुपमा अपने पति को वनराज की हरकतें बता देती है. वह कहती है कि वनराज ने उसके वहां रुकने का, हंसने का अलग ही मतलब निकाल लिया. शो को लेकर माना जा रहा है कि अनुपमा की ये बातें सुनते ही अनुज आपा खो बैठेगा और वनराज संग लड़ाइयां करेगा.
View this post on Instagram
माया को अनुपमा के कदमों में गिराएगी काव्या
‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि शिवरात्री की पूजा में माया अनुज पर फूल फेंकती है और ये चीज काव्या देख लेती है. वह घसीटकर उसे अनुपमा की कदमों में गिराती है और कहती है कि यह तुम्हारे पति से प्यार कर बैठी है. काव्या की ये बातें सुनते ही अनुपमा का पारा चौथे आसमान पर चढ़ जाता है. दूसरी ओर वनराज भी आग में घी डालने की कोशिश करता है.