हाल फिलहाल की बात करें तो स्टार प्लस पर आने वाले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक यानि कि अभिनेता मोहसिन खान और नायरा शिवांगी जोशी की शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं.
शो में दोनों की शादी राजस्थान के बीकानेर शहर में हो रही है. लेकिन खबरों की माने तो ये कपल रील लाईफ में शादी करने के साथ-साथ रियल लाइफ में भी ये कपल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों अपने इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस भी हैं. दोनों जल्द ही इस रिलेशन को अगले स्तर पर ले जाने की योजना भी बना रहे हैं.
वैसे अगर देखा जाए तो टीवी इंडस्ट्री की ये कोई पहली जोड़ी नहीं है, जो रील से रियल बनी है. टेलीविजन जगत में ऐसे कई कपल्स हैं जिन्होंने पहले टीवी शो पर एक एक-दूसरे के साथ काम किया है, वे उनके जीवन के प्यार बने और फिर उन्होंने आपस में शादी रचाई.
आज हम आपको बताने का जा रहे हैं टेलीविजन जगत की ऐसे ही कुछ जोड़ियों के बारे में जिन्होंने एक साथ एक ही टेलीविजन शो पर काम किया और बाद में शादी कर ली.
1. दिव्यंका त्रिपाठी- विवेक दहिया
साल 2013 से 2016 तक आने वाले लोकप्रिय शो “ये है मोहब्बतें” में साथ करने के बाद इस जोड़ी ने साल 2016 में शादी कर ली. इस जोड़ी की शादी साल की सबसे खास और खासी चर्चित शादियों में से रही. दोनों को शो के सेट पर प्यार ही प्यार हुआ.
2. देबिना बनर्जी- गुरमीत चौधरी
इमेजन चैनल पर आने वाले शो रामायण में एक साथ काम करने वाले कलाकारों गुरमीत औऱ देबिना ने साल 2011 में शादी की.
3. रवि दुबे- सरगुन मेहता
साल 2008 से 2009 तक टीवी पर आने वाले शो 12/24 करोल बाग में साथ काम करते हुए रवि और सरगुन में प्यार हुआ और इसके बाद साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली.
4. राकेश वशिष्ठ- रिद्धि डोगरा
साल 2010 से 2012 तक प्रसारित हुए शो “मर्यादा : लेकिन कब तक” में एक साथ काम करने वाले रोकेश और रिद्धी ने अपनी मोहब्बत के एक साल बाद ही साल 2011 में शादी कर ली.
5. शरद केलकर-कीर्ति गायकवाड़
टेलीविजन शो “सिंदूर तेरे नाम का” जो कि साल 2005 से 2007 के बीच प्रसारित होता था, में शरद केलकर और कीर्ति गायकवाड़ ने साथ काम करते हुए साल 2005 में शादी की थी.
6. हितेन तेजवानी- गौरी प्रधान
टीवी शो “कुटुंब” (2001-2003) में साथ काम करने के बाद इन कलाकारों ने साल 2004 में शादी कर ली.
7. राम कपूर- गौतमी गाडगिल
काफी चर्चित कलाकार राम ने और अभिनेत्री गौतमी ने, साल 2000 से 2002 तक आने वाले शो “घर एक मंदिर” में साथ करने के बाद, अपने प्यार को साल 2003 में पति-पत्नी के रिश्ते में बद दिया.
8. मानव गोहिल-श्वेता क्वात्रा
एक समय पर बहुत लोकप्रिय रहे शो “कहानी घर-घर की” के सेट पर प्यार होने के बाद, साल 2004 में शादी रचाई.
9. साईं देवधर-शक्ति आनंद
2003 में युवायों का पंसदीदा रहा शो “सारा आकाश” में साथ काम करने के दो साल बाद 2005 में शक्ति आनंद और साईं देवधर मे विवाह कर लिया था.
10. इंद्रनील सेनगुप्ता-बरखा बिष्ट
“प्यार के दो नाम…एक राधा एक श्याम शो” में साथ-साथ काम करने वाले इंद्रनील औऱ बरखा बिष्ट साल 2008 में शादी के बंधन में बंध गए.
11. यश टोंक-गौरी यादव
2001 में प्रारंभ हुए और उस समय का कॉफी चर्चित शो “कहीं किसी रोज” जो कि 2004 तक सफलता पूर्वक प्रसारित होता रहा, इसमें साथ काम करने वाले लोकप्रिय कलाकार यश टोंक और गौरी यादव ने शो के खत्म होने के दो साल बाद, 2006 में विवाह कर लिया था.
12. गुरदीप कोहली- अर्जुन पुंज
साल 2002 से 2005 तक आने वाले शो “संजीवनी” में साथ काम करने वाले कलाकारों गुरदीप कोहली और अर्जुन पुंज ने साल 2006 में अपनी मोहब्बत को शादी का रूप दिया.
13. महेश शेट्टी- अनिषा कपूर
‘टेलीविजन शो “घर एक सपना” में साथ काम करने वाले महेश और अनिषा ने 6 साल पहले 2011 में विवाह किया.
14. रश्मि देसाई- नंदीश संधू
कलर्स चैनल के साल 2008 से 2015 तक कॉफी लंबा चलने वाले और खासा लोकप्रिय रहे शो “उतरन” में साथ काम करने वाले कलाकार रश्मि देसाई और नंदीश संधू ने साल 2012 में आपस में शादी कर ली थी, पर खबरों की माने तो दोंनो फिलहाल अलग रह रहे हैं.