क्या आप जानती हैं कि छोटे पर्दे की कुछ प्रसिद्ध धारावाहिक बॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित हैं? शायद नहीं. इसलिए आज हम आपको उन टीवी सीरियल्स के बारे में बता रहे हैं, जो फिल्मों से इंस्पायर्ड हैं.
पेशवा बाजीराव
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015) ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली. शायद यही कारण है कि इस फिल्म से प्ररित हो कर सीरियल (पेशवा बाजीराव) भी बनाया जा चुका है. यह सीरियल सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है. अब देखते हैं यह सीरियल दर्शकों को कितना पसंद आता है.
सपना बाबुल का… बिदाई
शाहिद कपूर औ अमृता राव की फिल्म ‘विवाह’ 2006 में रिलीज हुई थी. यह एक पारिवारिक फिल्म थी. फिल्म के रिलीज के अगले साल ही ‘सपान बाबुल का… बिदाई’ नाम से सीरियल बनाया गया, जो ‘बिदाई’ नाम से काफी पॉपुलर हुआ.
नागिन
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘नागिन’ टीवी का पॉपुलर शो है. इस सीरियल के दो सीजन बनकर खत्म भी हो चुके हैं. अब तीसरे सीजन की तैयारियां जोरो पर है. बता दें, यह सीरियल श्रीदेवी की फिल्म ‘नगिना’ (1986) से इंस्पायर है.
परदेस में है मेरा दिल
‘जरा तस्वीर से निकलकर सामने आ मेरी महबूबा’, इस गाने से कुछ याद आया. दरअसल, सुभाष घाई के निर्देशन में बनी ‘परदेस’ (1997) में शाहरुख खान और महिमा चौधरी थें. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म ने भी अच्छी कमाई की. साल 2016 में इस फिल्म से इंस्पायर होकर स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ बनाया गया.