बीते दिनों कोरोनावायरस लौकडाउन के चलते जहां कई सीरियल्स बंद हो गए तो कुछ सीरियल्स ने शो छोडने का फैसला किया था. इसी बीच टीवी के पौपुलर कौमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी कई फेरबदल देखने को मिले. इसके बावजूद शो ने 3000 एपिसोड पूरा कर लिए हैं, जिसके चलते शो के सितारे जहां जश्न मनाते नजर आए तो वहीं इमोशनल होते हुए भी नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं कुछ खास फोटोज…
तारक मेहता के सितारों ने 3000 एपिसोड पूरे होने की खुशी में जमकर जश्न मनाया. वहीं इस खास मौके पर जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी इमोशनल नजर आए. दरअसल, दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शो से जुड़ी कुछ यादें शेयर करते हुए लिखा, ‘इन सबकी शुरुआत तारक भाई के आईकॉनिक कैरेक्टर ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ से ही हुई थी. यह कहानी चित्रलेखा में छपती थी. यह कार्टून जेठालाल का है, जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं. धन्यवाद तारक भाई. आप बहुत याद आते हैं. आपकी हंसी हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है.’ इसी के साथ शो के निर्माता और पूरी टीम को धन्यावाद भी किया.
फेमस कॉमिडी शो के 3000 एपिसोड्स पूरे करने की खुशी में कलाकारों ने गेट-टुगेदर करके इसे सेलिब्रेट किया. वहीं इस सेलिब्रेशन में शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें अंबिका रंजनकर (कोमल हाथी), जेनिफर मिस्त्री (रोशन सोढ़ी), पलक सिंधवानी (सोनू), प्रिया आहूजा राजदा (रीता रिपोर्टर), सुनैना फौजदार (अंजलि मेहता) और अन्य कलाकार नजर आए. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा कि ‘यह सबसे सही समय है जब आप अपनी टीम के साथ इंजॉय कर सकते हैं, जो कि आपका फैमिली से कहीं बढ़कर है.’