‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’, और ‘कथा अनकही,’ टीवी शो की एक्ट्रेस अदिती शर्मा (Aditi Shrama) ने एक बार फिर मां बनने का सुख उठाया है. इस बार वह लिटिल एंजेल की मां बनी है. अदिति और उनके ऐक्टर पति सरवर आहूजा एक बेटे के बाद अब एक बेटी के पेरेंट्स भी बन गए हैं. अब उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है. अदिति शर्मा ने यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
आपको बता दे अदिति और सरवर ने 2014 में शादी की थी. इस गुड न्यूज की अनाउंसमेंट के साथ , कपल ने एक इमोशनल पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे सब लोग खूब लाइक कर रहे है. कपल ने पोस्ट के साथ कई फोटोज शेयर की है, जिसमें कुछ मैटरनिटी फोटोशूट भी हैं. इन फोटोज में अदिति बेबी बंशादी के पांच साल बाद, 2019 में उन्होंने अपने पहले बच्चे, बेटे सरताज आहूजा को जन्म दिया था. अब कपल ने अपने दूसरे बेबी की अनाउंसमेंट की है.प के साथ नजर आ रहीं हैं.
अनदेखी फोटोज-
अदिति देव शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर कीं. जिसमें उनके बेटे सरताज ने एक स्लेट पकड़ी हुई है, उस पर लिखा है, “बड़ा भाई बन गया हूं” और दूसरी फोटो में, सरताज ने स्लेट पकड़ी हुई है, जिस पर लिखा है, “एक बेबी गर्ल है.” हैप्पी फैमिली वाली इस फोटो में सभी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और उनके फेस पर खुशियों की झलक साफ दिख रही है.
इमोशनल पोस्ट
एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा नेपोस्ट में लिखा, “प्यारी बच्ची, इस दुनिया में आने से पहले ही, प्लीज जान लो कि आपका इंतजार किया जा रहा था, आपके लिए प्रार्थना की जा रही थी, प्यार किया जा रहा था, आपका ख्याल रखा जा रहा था और आपको चाहा जा रहा था.”
अदिति शर्मा ने आगे लिखा, “वह आ चुकी है और वह फेबुलस है… तुम्हारी मनमोहक खुशबू, वो छोटे पैर, छोटी नाजुक उंगलियां, चमकती आंखें, गु गु और बू बू और तुम्हारे अस्तित्व की आभा ने हमारे जीवन को आने वाले मजेदार समय की उम्मीदों से भर दिया है. यूनिवर्स का आभार कि उसने हम दोनों को दुनियां का सबसे अच्छा आशीर्वाद दिया है. प्यार… आभारी.”
बधाइयों का सिलसिला
अदिति शर्मा की इस पोस्ट को देख कर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नही है. उनके दोस्त और फैंस कपल को बधाइयां दे रहे हैं और न्यूबोर्न बेबी को आशीर्वाद दे रहे हैं. एक फैंस ने लिखा, ‘बधाई हो, अदिति और सरवर! आपकी छोटी राजकुमारी सच में आप जैसे पैरेंट्स पाकर धन्य है.’ एक फैन ने कमेंट किया, “बेबी को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता! आपके परिवार को दुनिया की सारी खुशियां मिलें.’
अब, अदिति और सरवर की फैमिली कंप्लीट हो गई एक बार फिर उनका घर खुशियों से भर गया है.