कॉलेज के दिनों में अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सरगुन मेहता चंडीगढ़ की है. उन्हें बचपन से ही अभिनय में रूचि थी. हिंदी टीवी शो के अलावा उसने कई पंजाबी फिल्में भी की और अवार्ड जीते. हिंदी धारावाहिक 12/24 करोलबाग से वह चर्चित हुई और कई धारावाहिकों में सफलता पूर्वक काम किया. उसने अभिनय के अलावा एंकरिंग और कई रियलिटी शो में भी भाग लिया है.

पहली हिंदी सीरियल 12/24 करोलबाग के दौरान सरगुन अपने कोस्टार रविदूबे से मिली प्यार हुआ और शादी की. अभी लॉकडाउन के समय दोनों पति पत्नी घर पर है और व्यस्त जिंदगी की वजह से टाले गए काम कर रहे है. साथ ही दोनों ने सोनी म्यूजिक के लिए एक वीडियो सोंग ‘टॉक्सिक’ बनायीं है, जो पति-पत्नी के रिश्ते के अलग-अलग अनूभूतियों को दिखाते हुए, तकरार और प्यार की एहसास को बताने की कोशिश की गयी है. सरगुन से उसकी अभिनय कैरियर के बारें में बात हुई, पेश है खास अंश.  

सवाल-म्यूजिक वीडियो में काम करने की खास वजह क्या है?

कांसेप्ट से भी अधिक बादशाह का गाना पसंद आया.नये तरीके से एक रिश्ते को देखने का नजरिया जो बहुत अलग था, वह बहुत अच्छा लगा. दुनिया में बहुत सारे रिश्ते होते है और हर किसी की सोच और रिश्तों को निभाने का तरीका अलग होता है, जो बहुत प्रभावशाली है, इसके अलावा अभी लॉक डाउन चल रहा है इसमें इसे शूट करना भी घर से ही था, जो एक अच्छा आप्शन हम दोनों के लिए था. 

सवाल-ऐसे माहौल में खुद शूट करना कितना मुश्किल था?

बहुत मुश्किल था, क्योंकि नार्मल समय में शूट होता तो 80 या 90 लोगों की टीम होती है. मेकअप करने वाला, कस्ट्युम तैयार करने वाला, शूट करने वाला, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर आदि सब लोग होते है. इसमें घर पर शूट करना था, इसलिए रवि लिख रहा था, डायरेक्ट भी कर रहा था. शूटिंग की पूरी बारीकियों को भी देख रहा था. सौ चीजे ध्यान में रखनी पड़ती थी. हमारे पास लाइट्स नहीं थी, इसलिए जब रौशनी ठीक हो, तभी शूट करना पड़ता था. उसके लिए भी कई बार इंतजार करना पड़ा.

ये भी पढ़ें श्वेता तिवारी पर वीडियो पोस्ट करके फंसे पति अभिनव कोहली, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

सवाल-आप बादशाह के गीतों से कितनी प्रभावित है?

मुझे बादशाह के सभी गाने अच्छे लगते है. ये उन्होंने अलग तरह के गीत लिखे है. उन्होंने अधिकतर पार्टी गीत कंपोज किये है. मैंने उनकी कई गानों पर डांस भी किया है. 

सवाल-लॉक डाउन में आपकी दिनचर्या क्या रहती है?

अभी हम खा रहे है, सो रहे है, कुछ फिल्में देख रहे है और जब कभी कुछ नया खाना बनाना हो तो ऑनलाइन जाकर उसकी रेसिपी देख लेते है. जो पहली वीडियो सामने आती है उसी को देखकर बना लेते है. पनीर मखानी, अंडा भुर्जी आदि सब मैंने बनाया है.  

सवाल-आप अपनी जर्नी को कैसे लेती है, कितना संतुष्ट है?

मुझे लोगों का प्यार बहुत मिला है, कभी किसी प्रोजेक्ट में कम तो कभी अधिक भी इसमें हुआ है, पर मैंने हर प्रोजेक्ट में मेहनत किया है. अभी मेरी एक फिल्म रिलीज होने वाली थी, जो क्वारेंटिन की वजह से बंद पड़ी है, लॉक डाउन के बाद उसे रिलीज किया जायेगा. उम्मीद है दर्शकों को ये फिल्म पसंद आएगी. 

सवाल-एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सभी खोलना चाह रहे है, लेकिन कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में अगर इंडस्ट्री खुले भी तो क्या एहतियात बरतने की जरुरत है?

कोरोना वायरस ख़त्म इतनी जल्दी होने वाली नहीं है, सबको इसके साथ ही चलना पड़ेगा, सबको इससे लड़ना भी पड़ेगा. इस हालात में सबको रहना सीखना होगा, लेकिन सबको एहतियात बहुत अधिक बरतने की जरुरत है. हायजिन और अपने आसपास का बहुत ख्याल रखना पड़ेगा. कहानियां अधिकतर आसपास के माहौल के हिसाब से ही बनती है. उसमें भी बदलाव परिवेश के हिसाब से ही होगी. कहानी कहने के तरीकों में भी बदलाव आएगा. पहले अधिक लोग शूटिंग पर होते थे अब कम होंगे. एक इंसान को दो का काम करना पड़े, क्योंकि समय की मांग ही यही है. मुश्किल अवश्य होगी, पर समय के अनुसार ही सबको चलने की जरुरत है.  

सवाल-पंजाबी फिल्मों में बहुत अधिक काम किया है और आवर्ड भी जीते है, क्या किसी और भाषा की फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती है?

मेरे लिए मीडियम कोई माइने नहीं रखती. मुझे मराठी नहीं आती है, पर मुझे मराठी फिल्में बहुत पसंद है और देखती भी हूँ. साउथ की फिल्में और हिंदी फिल्मों में काम करने की भी मेरी इच्छा है और कांसेप्ट अच्छी होने पर अवश्य करुँगी.

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की कजिन अलाना की बिकिनी फोटो पर महिला यूजर ने कही गैंग रेप की बात, दिया ये जवाब

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...