सायंतनी घोष एक मॉडल और अभिनेत्री है. उन्होंने सबसे अच्छा किरदार जी टीवी के धारावाहिक ‘नागिन’ में निभाया था.वर्ष 2002 में टेलीविजन सीरियल कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन, नागिन, महाभारत, नामकरण आदि से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली इस बंगाली बाला ने अभिनय के बल पर अपनी जगह बनाई है.

बंगाली परिवार में जन्मी सायंतनी घोष ने मिस कलकत्ता सौंदर्य प्रतियोगिता जीती और कई बांग्ला फिल्मों में काम की. साल 2002 में धारावाहिक कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन में पहली टेलीविजन डेब्यू किया. साल 2014 में घोष ने ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ में एक प्रतिपक्षी की भूमिका निभाई और डेयर 2 डांस में एक प्रतियोगी बन गई. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 6 में भी भाग लिया है.

इन दिनों सायंतनी सोनी सब पर अलीबाबा दास्तान ए काबुल’ एक फेंटासी शो में सिमसिम की भूमिका निभा रही है, पेश है कुछ अंश.

सवाल – अभिनय में आना एक इत्तफाक था या बचपन से सोचा था, किससे प्रेरणा मिली?

जवाब – मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं, जहाँ एक्टिंग के बारें में कभी सोचा नहीं जाता. मैं पढ़ाई में तेज थी और परिवार वाले चाहते थे कि मैं इंजिनियर या डॉक्टर बनू. मैंने इस प्रोफेशन को नहीं चुना, प्रोफेशन ने मुझे चुना है. ये सही है कि बंगाल कला और संस्कृति में बहुत धनी है, वहां आज भी शाम को तकरीबन हर घर में शास्त्रिय संगीत की आवाज सुनाई पड़ती है. ऐसी जगह में अभिनय में आना कोई बड़ी बात नहीं थी. बचपन से ही डांस का शौक था और मैंने कई डांस ड्रामा में भाग भी लिया था, लेकिन अभिनय की बात नहीं सोची थी. असल में मैंने जब मिस कोलकाता के लिए भाग लिया और रनर अप रही, तो मेरे लिए अभिनय का क्षेत्र खुल गया, कई ऑफर आने लगे. पहले मैंने मॉडलिंग औरबांग्ला फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया. इसके बाद मुंबई मैं छुट्टियों  में आई थी और कुछ पॉकेट मनी कमाने की इच्छा थी और छोटी-छोटी अभिनय का काम मुझे मिलते गए और मैं करती गयी. मुंबई आने के तीन से चार साल बाद पता चला कि मेरा अभिनय में ही जाना ठीक रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...