क्रिसमस का त्यौहार हर साल मनाया जाता है. यह त्यौहार एक सेलिब्रेशन का दिन है, जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई मनाना पसंद करते है. इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई कुछ नया करने की कोशिश करते है, ऐसे में सांता क्लॉज़ आकर बच्चों को सिक्रेट गिफ्ट का देना, हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान बिखेरती है और पेरेंट्स भी उस पल को बच्चों के साथ एन्जॉय करते है. कोविड 19 महामारी के चलते सभी सेलिब्रिटीज इस अवसर को मिस कर रहे है और बचपन की यादगार लम्हों को याद कर खुश हो रहे है. इस दिन को सेलिब्रिटीज ने बचपन में कैसे बिताया है, उन्होंने इसे खास गृहशोभा के लिए शेयर किया है, आइये जाने उनकी कहानी उन्ही की जुबानी.
अभिनन्दन जिंदल
धारावाहिक ‘इंडिया वाली माँ’ फेम अभिनेता अभिनन्दन का कहना है कि मैं किसी भी त्यौहार को अधिक मनाने का खास शौक़ीन नहीं हूं, मेरा परिवार अधिकतर अपने जान पहचान और रिश्तेदारों से ही खासकर किसी भी त्यौहार में मिलते है, लेकिन ये जरुर चाहता हूं कि मेरा सीक्रेट गिफ्ट किसी टीवी शो में स्ट्रोंग लीड का होना होगा, जिससे मैं इंडस्ट्री में एक टॉप मोस्ट एक्टर बन जाऊ.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर युजवेंद्र ने मंगेतर धनश्री वर्मा से रचाई शादी, Photos Viral
विजयेन्द्र कुमेरिया
View this post on Instagram
अभिनेता विजयेन्द्र कहते है कि मैंने कान्वेंट स्कूल में पढाई की है, इसलिए क्रिसमस हॉलिडे से पहले इसे स्कूल में मनाया जाता था. मैं बहुत छोटा था और उस समय मुझे बहुत अच्छा लगता था, जब इस दिन गिफ्ट के साथ-साथ केक भी खाने को मिलता था.इसके अलावा सब बच्चों के साथ मिलकर मैं क्लासरूम को सजाता था, बहुत मज़ा आता था. इस साल मैं सीक्रेट सांता से मैं कोविड 19 की वैक्सीन गिफ्ट के रूप में पाना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि इस गिफ्ट को पाने में समय लगेगा, पर क्या करूँ, ‘दिल तो बच्चा है जी’.
प्रणिता पंडित
View this post on Instagram
प्रणिता कहती है कि क्रिसमस मेरे लिए हमेशा एक छोटे क्रिसमस ट्री को सजाने से रहा है, जिसमें पेरेंट्स एक गिफ्ट रख देते थे. मुझे याद आता है कि उस गिफ्ट को लेने मैं सुबह दौड़ कर पेड़ के पास जाती थी और गिफ्ट लेकर खुश हो जाती थी. मैं उन पलों को आज भी भूला नहीं पाती और मुझमें जो बचपना है, वह आज भी इस तरह की गिफ्ट पाकर ख़ुशी महसूस करेगी.
रोहित चौधरी
फिल्म पद्मावत फेम रोहित चौधरी का कहना है कि इस त्यौहार को अधिकतर अमीर इंसान ही मनाते है, गरीब नहीं. मैं जब छोटा था, तो इस त्यौहार को मनाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते थे, इसलिए कभी नहीं मनाया, लेकिन आज मैं अपने बच्चों का सांता क्लॉज हूं और उनके बेड पर छुपाकर गिफ्ट रखता हूं. सुबह उठकर वे उसे देखकर बहुत खुश होते है, जो मुझे अच्छा लगता है. इसके अलावा मैं चाहता हूं कि मेरा सीक्रेट गिफ्ट कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व को मुक्त होना है, ताकि इंडस्ट्री फिर से अच्छी तरह चल पड़े.
डेलनाज ईरानी
View this post on Instagram
बचपन की कई यादगार लम्हे आज भी मैं मिस कर हंसती हूं,मुझे अच्छी तरह से याद है, जब मेरी माँ की एक सहेली जर्मनी में सेटल्ड थी. मैं एक दिन उनके घर जाकर एक डॉल देखी, जो उनकी बेटी की थी. मुझे वह गुड़िया बहुत पसंद आई और मैंने सबसे कह दिया कि इस बार सांता क्लॉज़ मुझे एक सुंदर गुड़िया देने वाले है. मेरे पेरेंट्स ने उसे कैसे ऑर्गनाइज किया मुझे पता नहीं, पर मैं हुबहू वैसी गुड़िया देखकर चकित हो गयी. ऐसी कई बाते याद कर आज भी मेरे चेहरे पर ख़ुशी छा जाती है. इसके अलावा मैं चाहती हूं कि आने वाले साल में लोग खूब काम करे और स्वस्थ रहे, क्योंकि वर्ष 2020 में हमने कई अपनों को कोविड 19 की वजह से खोया है.
आकांक्षा सिंह
अभिनेत्री आकांक्षा कहती है कि मैंने बचपन में इस दिन को जयपुर के स्कूल में सेलिब्रेट किया है. इसमें गाने गाना, डांस करना और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करना आज भी याद कर अच्छा लगता है. मुझे छुट्टियां बहुत पसंद है, लेकिन वह स्पोंसर्ड हॉलिडे अगर हो, तो वह मेरे लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होता है.पिछले साल मैंने न्यूयार्क में क्रिसमस मनाया और बहुत अच्छा लगा.
ये भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद पापा बनने वाले हैं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ एक्टर, पढ़ें खबर
अनुष्का रमेश
View this post on Instagram
अभिनेत्री अनुष्का कहती है कि मुझे याद है, बचपन में जहाँ मैं रहती थी. वहां बहुत सारे केथोलिक रहते थे और वे हमें प्लम केक, मिठाइयाँ आदि भेजते थे. मैं बहुत खुश होती थी और अपने दोस्त के घर जाकर क्रिसमस ट्री सजाती थी. मैं चाहती हूं कि सिक्रेट सांता इस बार सबको इस महामारी से उबारें और सबकों खुशियों का गिफ्ट बांटे.
विजय पुष्कर
अभिनेता विजय पुष्कर अपने बचपन की यादों को लेकर बहुत ख़ुशी महसूस करते है. वे कहते है कि मुझे इस त्यौहार में गिफ्ट का मिलना सबसे अधिक याद आता है. इसके अलावा सर्दी के इस मौसम में परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलना भी एक अलग ख़ुशी है. लाल ड्रेस पहने सांता द्वारा दिए गए इस छोटे से गिफ्ट को मैं उत्सुकतावश जल्दी खोलकर देखता था, क्योंकि वह सरप्राइज गिफ्ट होती थी और उसे बड़ी जतन से अपने पास रखता था. सिक्रेट सांता से मैं इस बार एक अच्छी टीवी शो की कामना करता हूं.
प्रतीक चौधरी
अभिनेता प्रतीक क्रिसमस के त्यौहार को खुशियों का त्यौहार मानते है. उनका मानना है कि बचपन में दोस्तों के साथ इसे मनाने में बहुत ख़ुशी मिलती थी, क्योंकि इसमें सरप्राइज गिफ्ट मिलता था. अभी हम सब बड़े हो गए है और काम में व्यस्त है, इसलिए इसे मना नहीं पाता, पर बचपन की यादे आज भी मुस्कराने के लिए विवश करती है. मैं सिक्रेट सांता से कोविड 19 फ्री दुनिया गिफ्ट के रूप में पाना चाहता हूं, ताकि लोगों को मास्क, सेनीटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना पड़े और सभी पहले जैसे खुश रहे. एक दूसरे से गले मिल सकें और किसी भी त्यौहार को बिना किसी डर के मना सकें.
ये भी पढ़ें- मैंने हिम्मत कर इस क्षेत्र में कदम रखा है- मृणाल ठाकुर