मशहूर टीवी शो साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. स्टार प्लस पर आने वाले इस शो में नाइया का किरदार निभाने वाली प्रतिभा तिवारी ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई है. यह घटना मुंबई की हैं जहां शराब के नशे में धुत एक आदमी ने उनसे बुरा बर्ताव किया. घटना के वक्त प्रतिभा अपने हेयरड्रेसर के साथ कांदिवली हाईवे से गुजर रही थीं.
प्रतिभा ने बताया कि वो अपने एक साथ की इंतजार कर रहे थे. इसी समय उस शख्स ने आकर उनसे बात करने की कोशिश की. इस दौरान उसने कुछ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद प्रतिभा उसे सीधे पास के पुलिस स्टेशन लेकर गईं और एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, दूसरी महिलाओं को भी इस तरह के हालात में ऐसा ही करना चाहिए. यह हैरानी की बात है कि शहर की इतनी बिजी सड़क पर इस तरह की घटना हुई.
बता दें कि प्रतिभा को पहली बार पहचान टीवी सीरियल तुझसे नाराज नहीं जिंदगी से मिली थी. वो स्टार पर आने वाले शो बदतमीज दिल में नजर आई थीं. इसके साथ ही उन्होंने कुछ कमर्शियल ऐड्स में भी काम किया है. फिलहाल प्रतिभा साथ निभाना साथिया सीरियल में नाइया का रोल कर रही हैं. यह किरदार नेगेटिव शेड का है. साथ निभाना साथिया सीरियल स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाला शो है. इस सीरियल में प्रतिभा अमर उपाध्याय की बेटी के रोल में हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन