रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल खुशियों के साथ आता है पूरा साल बहने भाई की कलाई में राखी बाँधने का इंतजार करती है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से भाई-बहनों के इस त्यौहार को बहुत ही साधारण तरीके से मनाया जाएगा, क्योंकि जरुरत के बिना कही भी ट्रेवल करना मना है. भाई-बहन भले ही कितनी दूर हो, पर उनका प्यार हमेशा एक दूसरे के साथ बना रहेगा. उनकी जिंदगी एक दूसरे के बिना हमेशा अधूरी ही रहेगी. इसकी मिठास हमेशा किसी न किसी रूप में रहती है.
बचपन के वे पल जिनमें उनकी नोंक-झोंक, खट्टी-मीठी बातें, जिन्हें याद कर आज भी वे खुश हो जाते है. टीवी के सितारें, जिनके हिसाब से समय कितना भी बदल जाय, महामारी भी आ जाय, पर रक्षाबंधन का त्यौहार आज भी उतनी ही खुशियाँ लेकर उनके जीवन में आएगी, जैसा हर साल रहा है. कैसा रहेगा रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए इस साल ? आइये जाने उन्ही से,
अभिनेता शशांक व्यास कहते है कि मेरी बहन शादीशुदा है और जोधपुर में रहती है. पिछले 11 सालों से वह राखी भेजती है. वह बहुत ही साधारण महिला है. मुझे याद आता है, जब बचपन में हम दोनों आपस में खूब लड़ते थे. आज वह एक माँ, बहू और पत्नी की भूमिका निभा रही है, जिसका मुझे गर्व है.
View this post on Instagram
अभिनेता वीरेन्द्र कुमारिया की फर्स्ट कजिन बचपन से राखी बांधती आ रही है. पिछले 10 सालों से वह शादी के बाद दुबई चली गई है. वह वहां से राखी हर साल भेजती है. इस साल भी शायद ऐसा ही होने वाला होगा. असल में कोरोना संक्रमण इस साल इस त्यौहार को मनाने में बाधक है, लेकिन मुझे बचपन की वे छोटी-छोटी शरारतें आज भी याद है, जिसे मैं मन ही मन एन्जॉय करता हूं.