बौलीवुड से जुड़े लोग इस बात की चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि किन स्टार्स की फिल्मों ने 2016 में सौ करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए. मगर हर कोई इस मसले पर चुप है कि कौन सी फिल्में दर्शकों तक नहीं पहुंच पायी. जब कि हर फिल्मकार चाहता है कि उसकी फिल्म दर्शकों तक पहुंचे, फिर उसे पसंद करना या न करना दर्शकों के हाथ में है. मगर कुछ फिल्में आपसी विवादों या स्टार कलाकारों की अपनी जिद के चलते सिनेमाघर तक नहीं पहुंच पायी. यानी कि इन्हे इनका मुकम्मल जहां नहीं मिल पाया.

मोहल्ला अस्सीः 30 करोड़ कौन दे?

‘चाणक्य’ जैसा बहुचर्चित सीरियल और ‘पिंजर’ जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके निर्देशक डॉ.चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ तमाम मशक्कतों के बावजूद दर्शकों तक नहीं पहुंच पायी.

सनी देओल के अभिनय से सजी विनय तिवारी निर्मित यह फिल्म कुछ समय तक निर्माता, निर्देशक व अभिनेता सनी देओल के बीच आपसी विवाद के कारण फंसी रही. उसके बाद 2015 के अंतिम चरण में यह फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गयी. 2016 में सनी देओल ने फिल्म को थिएटरों में ले जाने के लिए प्रयास शुरू किए, मगर यह फिल्म नहीं पहुंच सकी. इसकी सबसे बड़ी वजह रही फिल्म के प्रदर्शन में लगने वाला खर्च देने को कोई तैयार नहीं था.

सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को दर्शको तक पहुंचाने के लिए करीबन 30 करोड़ रूपए चाहिए, मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह राशि कौन दे? इसके लिए कोई स्टूडियो भी तैयार नहीं है. बतौर अभिनेता सनी देओल की हालत इतनी पतली है कि इस फिल्म में कोई भी स्टूडियो पैसा नहीं लगाना चाहता. उधर फिल्म में इतनी गाली गलौज है कि सेंसर बोर्ड भी इसमें काफी कैंची चलाना चाहती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...