Valentine’s Day Special : वैलेंटाइन डे आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में प्यार के इस खास दिन की धूम हर तरफ देखने को मिल रही हैं लेकिन प्यार के मायने हर किसी के लिए अलगअलग हैं.आइए जानते हैं सोनी टीवी के कुछ टैलेंटेड कलाकारों के बारे में जिन्होंने अपनेअपने तरीके से प्यार के बारे में अपने विचार शेयर किए.
अपनों के साथ बिना शर्त के बंधन की सराहना
टीवी के इन कलाकारों के लिए प्यार सिर्फ रोमांटिक रिश्तों तक सीमित नहीं है. इसमें वे गहरे संबंध भी शामिल हैं. जो वे अपने परिवार, दोस्तों और यहां तक कि पालतू जानवरों के साथ शेयर करते हैं. ये कलाकार प्यार के बारे में अपने विचार शेयर कर रहे हैं, चाहे वह किसी के साथ कठिन समय में खड़ा होना हो या अपनों के साथ बिना शर्त के बंधन की सराहना करना हो. वे इस अवसर के लिए अपने खास प्लान बता रहे हैं, जो वे प्यार का जश्न अपने अनूठे तरीकों से बनाते हैं.
असली प्यार कठिन समय में परखें
पुष्पा इम्पॉसिबल में अश्विन पटेल का किरदार निभाने वाले नवीन पंडिता कहते हैं, “मेरे लिए प्यार यह है कि आप किसी के लिए प्रयास करें, साथ रहें और जब समय कठिन हो, तो पीछे मजबूती से खड़ा रहें. सच्चा प्यार सिर्फ अच्छे समय का नहीं होता—यह चुनौतियों, संघर्षों और अनिश्चितताओं के बीच होने का नाम है. जब सब कुछ सही होता है तो प्यार करना आसान होता है, लेकिन असली प्यार कठिन समय में परखा जाता है. जब चीजें कठिन हो जाती हैं तो आप किसी व्यक्ति, पालतू, साथी या दोस्त से दूर नहीं होते. प्यार मेरे लिए यह है कि आप बने रहें, चाहे जो भी हो. यही इसे वास्तव में अर्थपूर्ण बनाता है.”
प्रियजनों के साथ वेलेंटाइन डे मनाएं
पुष्पा इम्पॉसिबल में चिराग का किरदार निभाने वाले दर्शन गुर्जर ने कहा, “साल 2025 मेरे लिए बहुत सारी
सकारात्मकता, प्यार और व्यक्तिगत विकास के साथ शुरू हुआ है. इस वेलेंटाइन वीक में मैं एक ऐसे दोस्त के साथ समय बिता रहा हूं जो मेरे सबसे कठिन समय में मेरे साथ खड़ा रहा है, जब से मैं जूनियर कॉलेज में था. उसकी सराहना के तौर पर, मैं उसे कुछ खास देने का प्लान कर रहा हूं क्योंकि वह एक वंडरफुल और थॉटफुल फ्रेंड है और हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है. मेरे पेरेंट्स को इस दिन के बारे में खास जानकारी नहीं है, तो इस बार मैंने उनके लिए कुछ खास योजना बनाई है, एक डिनर रिजर्वेशन बुक करके, ताकि उनके लिए यह दिन यादगार बन सके. आखिरकार, यह प्यार मनाने का दिन है, तो सभी को अपने प्रियजनों के साथ इस वेलेंटाइन डे को बिताना चाहिए.”
खुद से प्यार बहुत जरूरी
वागले की दुनिया में वंदना का किरदार निभाने वाली परिवा प्रणति का कहना हैं, “मेरे लिए प्यार यह है कि आप दया, समझ और विचारशीलता दिखाएं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं सच में मानती हूं कि खुद से प्यार बहुत जरूरी है जो हम अपने बारे में महसूस करते हैं, वह हमारे दूसरों के साथ संबंधों में दिखता है. जब हम अपनी भावनाओं को अपनाते और सम्मानित करते हैं, तभी हम दुनिया के सामने प्यार को उसकी शुद्धतम रूप (purest form) में व्यक्त कर सकते हैं, जिसमें हमारे जीवन का वह खास व्यक्ति भी शामिल है. यह सब हमारे साथ कैसे व्यवहार किया जाता है, इस पर निर्भर करता है, और यही हमारे रिश्तों को आकार देता है.”
सभी रूपों में प्यार का जश्न मनाएं
वागले की दुनिया में सखी का किरदार निभाने वाली चिन्मयी सालवी ने कहा, “प्यार सिर्फ एक भावना नहीं है; यह एक यात्रा है, जो दया, क्षमा और निःस्वार्थता से भरी होती है. यह उपस्थित होने, वहां होने और उन पलों के बारे में है जो वास्तव में महत्वपूर्ण होते हैं. यह एक ऐसी जगह बनाने के बारे में है जहां दिल सुरक्षित, मूल्यवान और प्रिय महसूस करते हैं. इस वेलेंटाइन डे पर, हम सभी रूपों में प्यार का जश्न मनाएं वह प्यार जो हम देते हैं, वह प्यार जो हम प्राप्त करते हैं और वह प्यार जो हम अपने भीतर पोषित करते हैं.”
प्यार सिर्फ भावना नहीं एक एनर्जी है
तेनाली रामा में कृष्णदेव राय का किरदार निभाने वाले आदित्य रेडिज ने कहा, “मेरे लिए प्यार सिर्फ एक भावना नहीं है—यह एक ऊर्जा है जो हमें जोड़ती है, मजबूत करती है और हमें जैसा हैं वैसा स्वीकार करती है. यह कई रूपों में मौजूद है, पेरेंट्स की देखभाल, दोस्ती की ईमानदारी, साथी का समर्थन, और एक बच्चे की मुस्कान की मासूमियत. शुद्ध प्यार बिना शर्त होता है, जैसे वह प्यार जो मैं अपने पेरेंट्स और बेटे के साथ शेयर करता हूं. पहली बार उसे पकड़े हुए प्यार ने मेरे लिए एक नया अर्थ लिया. दोस्ती भी एक बहुमूल्य बंधन है, जो विश्वास और वफादारी पर आधारित है, और मैं उन दोस्तों का आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे हैं. और फिर मेरी पत्नी है, मेरी साथी, मेरी मार्गदर्शिका, जिसका प्यार मेरी ताकत है. प्यार मेरे लिए यह है कि आप जुड़ें, समझें और उन लोगों के साथ खड़े रहें जो महत्वपूर्ण हैं. इस वेलेंटाइन डे पर, मैं उस सभी प्यार का जश्न मनाता हूं जो जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है.”