टीआरपी चार्ट्स में सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupmaa) इन दिनों धमाल मचा रहा है, जिसका कारण शो के कलाकारों की मेहनत और मेकर्स द्वारा लाए गए ट्विस्ट हैं. हालांकि आने वाले दिनों में शो की कहानी मजेदार ट्विस्ट लेने वाली हैं, जिसमें अनुपमा के बरसों पुराने प्यार की एंट्री होगी. वहीं शो के कलाकार आने वाले ट्विस्ट के बीच मस्ती करते नजर आ रहे हैं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

काव्या ने वनराज संग लगाए ठुमके

दरअसल, हाल ही में मिथुन च्रकवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू और सीरियल अनुपमा में काव्या का रोल निभा रहीं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने ‘Don’ Rush’ गाने पर डांस से धमाल मचाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका साथ वनराज यानी सुधांशु पांडे और किंजल दे रही हैं. दोनो की यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें- Holi Special: भांग पीकर वनराज के साथ डांस करेगी अनुपमा तो काव्या करेगी नई साजिश की तैयारी

अनुपमा भी नहीं हैं पीछे

राजन शाही (Rajan Shahi) के सीरियल अनुपमा के सेट पर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने ऑनस्क्रीन बेटे समर यानी पारस कलनावत संग जमकर धमाल मचाते हुए नजर आए. होली शूटिंग के दौरान दोनों जहां डांस करते दिखे तो वहीं एक दूसरे को छोड़ते हुए भी नजर आए.

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल के सेट पर मस्ती के बीच अनुपमा की कहानी में भी नया मोड़ आएगा. दरअसल, शो में होली के दौरान काव्या, वनराज को रंग लगाने के लिए शाह हाउस में कदम रखेगी. हालांकि पहला रंग गलती से अनुपमा वनराज के लगा देगी, जिसके बाद काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. इसी बीच शो में अनुपमा के पुराने प्यार की एंट्री होगी, जो तलाक के बाद अनुपमा की कहानी को नया मोड़ देता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की जिंदगी में लौटेगा बरसों पुराना प्यार तो ‘वनराज’ को होगी जलन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...