स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों वनराज और काव्या का ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं काव्या की तकरार अब अनुपमा और उसके परिवार के साथ भी देखने को मिल रही है, जिसके कारण शो इन दिनों टीआरपी चार्ट में कमाल कर रहा है. लेकिन आने वाले दिनों शो में और भी कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसे देखकर दर्शकों को मजा आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा से लड़ती है काव्या

बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज के अपनी मां लीला और परिवार के लिए बढ़ती नजदीकियां देखकर काव्या बेहद गुस्सा होती है, जिसके चलते वह शाह हाउस जाकर हंगामा शुरू कर देती है और अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाती है. हालांकि बहू के सपोर्ट में लीला भी काव्या को भला बुरा कहती नजर आती है. इसी बीच वनराज काव्या को घर ले जाने के लिए आता है.

ये भी पढ़ें- इंडस्ट्री छोड़ हनीमून पर पहुंची सना खान, Video Viral

परिवार के बारे में ये बात कहता है वनराज

काव्या के शाह हाउस में हंगामा करने के बाद जब वनराज उसे घर ले जाता है तो काव्या, वनराज को परिवार को छोड़ने की बात कहती है. लेकिन वनराज बोलता है कि वह अपने मां-बाप और बच्चों को किसी के लिए नही छोड़ेगा, जिसे सुनकर काव्या कहती है कि वह उसे परिवार को छोड़ने की बात नही कह रही है बल्कि उससे कोई भी बात न छिपाने की बात कह रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_lover (@anupamaa_lover)

 पाखी को लेकर चाल चलेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusha_deb7)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की खुशियों को देखकर काव्या फैसला करती है कि वह उसे उसके परिवार से अलग करेगी. दूसरी तरफ बेटी पाखी के बर्थडे को लेकर परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल भी देखने को मिलेगा, जिसके बीच वनराज और काव्या कोशिश करेंगे कि वह बेटी पाखी को अपनी तरफ कर सके. क्या अनुपमा ऐसा होने से रोक पाएगी ?

ये भी पढ़ें- काव्या ने सुनाई वनराज को खरी-खोटी, इस वजह से भड़का गुस्सा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...