स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है, जिसके कारण शो की फैम फौलोइंग बढ रही है. वहीं मेकर्स भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कैसे दर्शकों को शो से जोड़े रख सकें. इसी बीच एक प्रोमो, जिसमें अनुपमा ने काव्या को थप्पड़ मारा था, वह सोशमीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन अब खबर है कि वनराज की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बेटे परितोष की दोबारा शादी करती है अनुपमा

अभी तक आपने देखा कि परितोष और किंजल ने भागकर शादी की थी. हालांकि पूरा परिवार चाहता था कि दोनों की शादी पूरे रस्मों रिवाजों के साथ हो. इसीलिए अनुपमा दोनों की शादी कराने का फैसला करती है, जिसकी तैयारियों में वह इन दिनों बिजी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sananian (@sanan_is_love_anaras)

शादी में हंगामा करेगी काव्या

हाल ही में मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया था कि अनुपमा अपने बेटे और बहू के शादी के दिन काव्या को जोरदार थप्पड़ मारती नजर आएंगी. दरअसल, किंजल और परितोष की शादी की रस्मों में खलल डालने के लिए काव्या वनराज औऱ अनुपमा के द्वारा निभाई जाने वाली रस्में निभाने की कोशिश करेगी और कहेगी कि यह उसका हक है. हालांकि अनुपमा उसे समझाएगी कि वह ड्रामा ना करे. लेकिन काव्या नही मानेगी, जिसके कारण अनुपमा काव्या को थप्पड़ मारकर घर से बाहर निकालती नजर आएगी.

जेल जाएगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज को अपनी नौकरी बचाने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था, जिसके चलते वह एक गलत कदम उठाता नजर आएगा. दरअसल, खबरों की मानें तो वनराज अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी के साथ एक सौदा करते हुए कंपनी के सिक्रेट्स लीक करने की कोशिश करेगा. वहीं इस घोटाले के बारे में जब कंपनी के नए बौस को जानकारी मिलेगी तो वह रंगे हाथों पकड़ जाएगा और  उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...