टीवी सीरियल अनुपमा कई सालों से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. इस सीरियल की कहानी में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न दिखाए जाते हैं. इस शो में ड्रामा खत्म होने का ही नाम नहीं लेता. फिलहाल शो का लेटेस्ट टैक अनुपमा, अनुज और आध्या के इर्दगिर्द घूम रहा है. तो दूसरी तरफ बापूजी, वनराज और इद्रा की वजह से नया ड्रामा खड़ा होगा. आइए जानते हैं शो के आनेवाले एपिसोड में क्या ट्विस्ट एंड टर्न दिखाए जाएंगे.

मीनू और बापूजी आएंगे आमनेसामने

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज को विश्वास हो गया है कि आध्या जिंदा है. तो दूसरी तरह शाह हाउस में मीनू की वजह से पाखी और तोषु नया बखेड़ा करने वाले हैं. शो के आने वाले एपिसोड में बापूजी और मीनू का इमोशनल सीन दिखाया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीनू अपने नाना से मिलकर बहुत इमोशनल हो जाएगी तो दूसरी तरफ सागर मीनू के बारे में सबकुछ सचसच बता देगा.

अनुपमा के जीवन की होगी एक नई शुरुआत

अनुपमा अपनी सारी परेशानियों के बीच एक नई शुरुआत करेगी. दरअसल, अनुपमा को एक कौलेज के कैंटीन में खाना बनाने का कौन्ट्रैक्ट मिल तो गया है, लेकिन वह अपना खुद का बिजनेस शुरु करेगी.

वनराज का क्या होगा नया प्लान

वनराज अपनी आदतों से बाज नहीं आएगा. वह अनुपमा को परेशान करने के लिए प्लान बनाएगा. वह आश भवन खत्म करने के लिए मास्टर प्लान बनाएगा ताकि अनुपमा को बर्बाद कर सके. वह बिल्डर और आशा ताई के बेटे से डील करेगा.

अनुपमा को कचरे के ढेर में मिलेगी इंद्राजी

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा अनुज को दवा देने उसके कमरे में जाएगी तब अनुज आध्या की तस्वीर सजा रहा होता है, ऐसे में अनुपमा भी उसकी मदद करने लगेगी. तो दूसरी तरफ आशा भवन में बाला काका सागर को एहसास दिलाते हैं कि उसने मीनू का दिल तोड़कर गलत किया है.

इन सबके बीच शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, अनुपमा को इंद्राजी सड़क पर कचरे के ढेर में पड़ी हुई मिलेंगी, ये देखकर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे.

टीवी सीरियल का आम लोगों पर पड़ता है बुरा असर

टीवी लोगों के एंटरटैनमेंट सबसे बड़ा साधन है. लोग अपने फ्री टाइम में टीवी सीरियल बड़े चाव से देखते हैं. कई लोग तो ऐसे होते हैं कि उन्हें कितना भी जरूरी काम क्यों न हो, जिस टाइम पर वो सीरियल आता है, वो लेटेस्ट एपिसोड नहीं छूटना चाहिए. हालांकि टीवी सीरियल में अच्छे और बुरे दोनों एंगल दिखाया जाता है, लेकिन लोग ज्यादा बुरी चीजों से आकर्षित होते हैं.

कई ऐसे सीरियल्स हैं, जिनमें दो शादियां, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे ट्रैक के सहारे ये शोज दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. तो वहीं अन्य सीरियल में धार्मिक मुद्दे पर भी फोकस किए जाते हैं. कुल मिलाकर ये कह सकते हैं टीवी सीरियल की कहानी में अक्सर कमजोर कड़ी ही दिखाई जाती है, जो लोगों का ध्यान भटकाती है.

टीवि सीरियल का लेखन कमजोर होता जा रहा है. समाज में कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. टीवी स्क्रीन पर उस तरह की कहानी दिखाने की जरूरत है, जिससे लोगों को कुछ नया सिखने को मिले न कि रिश्ते में लोग धोखा देना सिखे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...