स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी दिलचस्प होती जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में मेकर्स द्वारा नए-नए ट्विस्ट भी फैंस को हैरान करने वाले हैं. दरअसल, जहां एक तरफ अनुपमा अपने सपनों की उड़ान भर रही है तो वहीं वनराज और काव्या को उसका ये सपना खल रहा है, जिसके चलते वह शाह परिवार में उसके खिलाफ जहर खोलते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सीरियल में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
हवन में साथ बैठे अनुज-अनुपमा
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया के नए बिजनेस की शुरुआत के लिए भूमि पूजन की तैयारियां करते हैं. लेकिन, वनराज और बा इस बात को लेकर नाखुश नजर आते हैं, जिसके चलते बा भूमि पूजन का कार्ड फाड़ देती है और ना जाने का फैसला करती है. लेकिन पूजा के दौरान तीनों वहां पहुंच जाते हैं. दूसरी तरफ, अनुपमा और अनुज कपाड़िया भूमि पूजन के दौरान हवन में बैठते हैं. जहां पंडित, अनुपमा और अनुज के हाथ की छाप एक कागज में लगाते के लिए कहता है. लेकिन वह छाप वनराज की शर्ट पर लग जाती है, जिससे डरकर काव्या कहती है कि अब वह कोई ड्रामा ना करे.
View this post on Instagram
परिवार के बदलेंगे रिश्ते
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज के कारण अनुपमा के रिश्तों में बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, अनुज और अनुपमा की पार्टनरशिप के कारण जहां बापूजी, अनुपमा का साथ देंगे तो वहीं बा कहेगी कि अगर वह अपनी बेटी को नहीं रोक सकते तो वह भी अपने बेटे को नहीं रोकेंगी. दूसरी तरफ समर और पाखी, अनुज के साथ दोस्ती करते नजर आएंगे.
View this post on Instagram
वनराज ने लगाया इल्जाम
View this post on Instagram
अनुपमा के बदलते रिश्तों के बीच वनराज एक बार फिर उसके चरित्र पर सवाल उठाता नजर आएगा. दरअसल, वनराज, शाह परिवार को बताएगा कि अनुज कपाड़िया ने उसका प्रपोजल भी एक्सेप्ट कर लिया है. वहीं अनुज पर वह तंज कसते हुए कहेगा कि ये रिश्वत है या फिर भीख, जो अनुज उसे देना चाहता है ताकि वह अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर आंख बंद कर ले और उन्हें कोई कुछ ना कहे. साथ ही औफर लेटर को हवन की आग में फेंक देगा, जिस पर अनुज का खून खौल उठेगा और वह कहेगा कि ये प्रपोजल उसने नहीं बल्कि उसकी टीम ने वनराज को भेजा है. दूसरी तरफ अनुपमा, वनराज को परिवार के सामने खरी खोटी सुनाएगी.
ये भी पढ़ें- Imlie बनेगी आदित्य के बच्चे की मां, मालिनी को लगेगा झटका