सीरियल ‘ये रिश्ता के क्या कहलाता है’ में ‘नायरा और कार्तिक’ की जिंदगी से ‘वेदिका’ के जाने का इंतजार खत्म होने वाला है. शो में जल्द ही मेकर्स ‘वेदिका’ के ट्रेक में नए ट्विस्ट लाने वाले हैं. जल्दी ही आपको ‘वेदिका’ का वैम्प लुक दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘वेदिका’ की जिंदगी में आगे…

‘कायरव’ की कस्टडी मिलने के बाद ‘कार्तिक’ देगा ‘वेदिका’ को तलाक

जल्द ही ‘कार्तिक’ को ‘कायरव’ की कस्टडी मिल जाएगी और कुछ दिन बाद ही ‘कार्तिक’ ‘वेदिका’ को तलाक भी दे देगा.

ये भी पढ़ें- अदातल में होगी ‘नायरा’ की इंसल्ट तो अपनी ही वकील को खरी-खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’

‘वेदिका’ को तलाक देने की वजह होगी ये

खबरें हैं कि ‘कायरव’ की कस्टडी मिलने के बाद ‘कार्तिक’ हर वक्त सिर्फ उसके साथ ही रहेगा. ये बात ‘वेदिका’ को पसंद नही आएगी और ऐसे में वह ‘कायरव’ के साथ बुरा बर्ताब भी करने लगेगी, जिसके बाद ‘वेदिका’ की हरकतों को देखकर ‘कार्तिक’ उसे तलाक देने का फैसला लेगा.

‘नायरा-कार्तिक’ की होगी शादी

कहा जा रहा है कि दिवाली के आसपास ‘कार्तिक’ जैसे ही ‘वेदिका’ को तलाक देगा, मेकर्स उसी दौरान ‘नायरा और कार्तिक’ की शादी भी करवा देंगे.

ये भी पढ़ें- धूमधाम से हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की मेहंदी सेरेमनी, लेकिन नहीं दिखे ‘कार्तिक-नायरा’

होगी ‘वेदिका’ के एक्स हसबैंड की होगी एंट्री

‘कार्तिक और नायरा’ की शादी के बाद ‘वेदिका’ डिप्रेशन में चली जाएगी और वह ‘कार्तिक’ को पाने के लिए किसी भी हद तक चली जाएगी. इसी बीच ‘वेदिका’ के एक्स हसबैंड की उसकी जिंदगी में एंट्री हो जाएगी.

‘वेदिका’ ने दिया सभी को धोखा

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ‘वेदिका’ ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था, क्योंकि वह उसे टौर्चर किया करता था. ‘वेदिका’ ने अपनी शादी की बात किसी को भी नहीं बताई है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने फिर से कर ली शादी, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?

‘कायरव’ की कस्टडी पर साथ आ रहे हैं ‘नायरा-कार्तिक’

जहां एकतरफ ‘कार्तिक और नायरा’ अपने बेटे ‘कायरव’ की कस्टडी के लड़ रहे हैं तो वहीं दोनों का रोमेंस देखने को मिल रहा है. हाल ही में ‘नायरा और कार्तिक’ की किडनैपिंग के चलते दोनों का रोमेंस देखने को मिला था, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अब देखना है कि मेकर्स शो में क्या-क्या नए ट्विस्ट लाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...