कलर्स के रियलिटी शो बिग बौस 14 में इन दिनों कई ट्विस्ट आते दिख रहा है, जिसके कारण शो की टीआरपी में भी उछाल देखने को मिला है. जहां शो में इन दिनों चैलेंजर्स की एंट्री से फैंस खुश हैं तो वहीं बीते दिनों अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के मामले ने उन्हें परेशान कर दिया था. इसी बीच अर्शी खान के विकास गुप्ता पर वार का रिएक्शन सामने आया है. दरअसल, खबरे हैं कि हिंसा के चलते शो के मास्टरमाइंड विकास को शो से बाहर कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…
हिंसा के चलते बाहर हुए विकास
शो में इन दिनों विकास और अर्शी शो में कई बार एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते रहते हैं, जिसके कारण पिछले दिनों मारपीट की भी नौबत आ गई थी. लेकिन उस वक्त दोनों का मामला सुलझ गया था. पर अब यह मामला बिगड़ गया है. दरअसल, शो चैलेंजर के रूप में एंट्री करने वाले विकास को अर्शी के साथ फिजिकल वॉइलेंस करने के लिए शो से निकाला गया है. विकास ने कथित तौर पर अर्शी खान को धक्का दिया, जिसके लिए मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर करने का फैसला किया है. क्योंकि हाउसमेट्स के साथ हिंसक होना बिग बौस हाउस के नियमों के विरुद्ध है. हालांकि अभी विकास के पास जोकर कार्ड है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विकास शो में दोबारा आ सकते हैं.
EXCLUSIVE #TheKhabri #VikasGupta pushed #ArshiKhan into the swimming pool . He is Evicted because of Aggressive behavior with Arshi
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 12, 2020
ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने मंगेतर संग लिए सात फेरे, Photos Viral
सलमान भी दे चुके हैं अर्शी को वॉर्निंग
View this post on Instagram
बीते दिन हुए वीकेंड का वार के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान भी अर्शी चेतावनी दे चुके हैं. दरअशल, शो के दौरान अर्शी ने सलमान पर खुद को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उसे उम्मीद है कि सलमान उसके होंठों का मज़ाक उड़ाएंगे. हालांकि सलमान ने कहा कि वह इस तरह के आरोपों के लिए चुप नहीं होंगे. वहीं जब अर्शी ने कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रही थीं, तो सलमान ने कहा कि उनकी उम्मीद है कि शो का हर प्रतियोगी सम्मानपूर्वक घर से बाहर जाए, क्योंकि उन्हें इस तरह के चुटकुले पसंद नहीं हैं, इसलिए बेहतर होगा कि अर्शी उनसे बिल्कुल न बोलें.
View this post on Instagram
बता दें, शो में इन दिनों काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां शो में राहुल वैद्य की दोबार एंट्री हो रही है तो वहीं एली गोनी और निक्की तम्बोली भी शो को दोबारा हिस्सा बन चुके हैं, जिसके कारण शो की टीआरपी भी बढ गई है.
ये भी पढ़ें- REVIEW: प्रभाव छोड़ने में असफल है हिना खान की फिल्म ‘विशलिस्ट’