कलर्स चैनल पर रात 9:00 बजे प्रसारित होने वाला पारिवारिक सीरियल मंगल लक्ष्मी का समय आधे घंटे से बढ़ा कर 1 घंटे का कर दिया गया है. यानी मंगल लक्ष्मी जो 9:00 बजे से 9:30 बजे तक आता था अब यह सीरियल रात 9:00 बजे से 10:00 तक का समय कर दिया गया है. मंगल लक्ष्मी के बाद एक और सीरियल मेरा बालम थानेदार रात दस बजे से 10:30 तक दिखाया जाएगा.

10:30 के बाद बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) शुरू होगा. गौरतलब है बिग बौस का समय इतना आगे बढ़ाना टीआरपी के लिए खतरे की घंटी है. क्योंकि खासतौर पर उत्तर प्रदेश में ठंडा मौसम होने के चलते लोग 8:00 बजे तक ही सो जाते हैं.

ऐसे में 10:30 बजे तक बिग बौस शुरू होना अच्छा संकेत नहीं है. खबरों के अनुसार मंगल लक्ष्मी की लोकप्रियता के अलावा कलर्स पर एक नया सीरियल भी आने वाला है जिस वजह से भी समय आगे किया है. लेकिन शो का टाइम इतना आगे बढ़ाना खतरे से खाली नहीं है. ऐसा लग रहा है कलर्स चैनल के लिए बिग बौस छोड़कर बाकी सारे शो ज्यादा प्रिय है . जिस वजह से बिग बौस जैसे लोकप्रिय शो में भारी फेर बदल की जा रही है. 17 साल से चलने वाला बिग बौस शो धीरेधीरे अपनी गरिमा खो रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...