टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मुख्य आरोपी शीजान खान की जमानत पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. शीजान की जमानत पर अब 13 जनवरी को फैसला आएगा. एक्ट्रेस के सुसाइड केस में शीजान को जमानत मिलेगी या नहीं इसपर फैसला आना है.
तुनिषा (Tunisha Sharma) के जिम ट्रेनर थे अली
9 जनवरी को हुई सुनवाई में शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने दावा किया था तुनिषा शर्मा ने मौत से 15 मिनट पहले किसी अली नाम से शख्स से वीडियो कॉल पर बात की थी. केवल इतना ही नहीं तुनिषा इस शख्स के साथ डेट पर भी गई थीं. वकील ने दावा किया था कि तुनिषा की डेटिंग साइट टिंडर पर अली नाम के लड़के से मुलाकात हुई थी. हालांकि तुनिषा के वकील ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया और कोर्ट में बताया कि शैलेंद्र मिश्रा जिस अली नाम के शख्स की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि तुनिषा का जिम ट्रेनर है.
View this post on Instagram
शीजान के परिवार ने किया तुनिषा को मां से दूर
तरुण शर्मा ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि, 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' सीरियल में शुरू करने के बाद से ही तुनिषा के अपनी मां से अच्छे संबंध नहीं थे. आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि बेटी, अपनी मां से दूर रहने लगी. इसका कारण शीजान और उसके परिवार के 3 सदस्य हैं.
डिप्रेशन में नहीं थीं तुनिषा शर्मा
तुनिषा के जिस डिप्रेशन की बात कही जा रही है यदि वह किसी प्रकार से डिप्रेशन का शिकार होती तो हर दिन 12 घंटे काम नहीं करतीं और उनके काम से किसी को शिकायत नहीं थी. किसी न्यूज़ आर्टिकल का हवाला देकर दावा किया जा रहा है कि तूनिषा डिप्रेशन में थी जबकि उसी आर्टिकल में लिखा गया है कि, तुनिषा ने किस प्रकार से डिप्रेशन को मात देकर अपने करियर को आगे बढ़ाया.