धारावाहिक ‘वो रहने वाली महलों की’ से चर्चित होने वाली अभिनेत्री रीना कपूर ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक सफल इमेज बनाई है. उन्हें अलग और चुनौतीपूर्ण कहानी में काम करना पसंद है. उनका शो हमेशा हिट होने की वजह वे कहानी को मानती है, जो आम जिंदगी से जुडी हुई होती है, जिससे हर कोई रिलेट कर सकता है. सुंदर और हंसमुख रीना दंगल टीवी पर प्रसारित होने वाली शो ‘रंजू की बेटियां’ में मुख्य भूमिका रंजू मिश्रा की निभा रही है. उनसे बात करना रोचक था, पेश है कुछ खास अंश.
सवाल-इस शो को करने की खास वजह क्या रही?
इस कहानी में रंजू एक महिला है जिसकी 4 बेटियां है. उसका पति उसे छोड़कर चला जाता है और वह सिंगल मदर बन अपनी चारों बेटियों की परवरिश करती है. ये किरदार बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि असल जिंदगी में ये समझा जाता है कि पुरुष का होना परिवार के लिए जरुरी है, उसके बिना घर नहीं चल सकता. इस सोच को हटाने के लिए यह धारावाहिक बनाई गयी है, जिसमें मैं माँ रंजू की भूमिका निभा रही हूं. रंजू अनपढ़ है और 4 बेटियों को जन्म दिया है, ऐसे में गुस्सा होकर उसका पति उसे छोड़कर दूसरी शादी कर लेता है. इसके अलावा एक सिंगल मदर की जद्दोजहद, समाज का नजरिया आदि को दिखाने की कोशिश की गयी है.
ये भी पढ़ें- क्या ‘The Kapil Sharma Show’ में होगी डॉ. गुलाटी की वापसी, जानें क्या है मामला
सवाल-सिंगल मदर की भूमिका निभाना कितना मुश्किल था?
एक सेंसेटिव कलाकार किसी भी किरदार की बारीकियां आसानी से समझ जाता है. हर किसी के साथ ऐसी परिस्थिति आ सकती है. उसे सोचकर इस भूमिका को निभाई है.