कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण बौलीवुड और टीवी सितारे अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. इसी बीच लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कुछ सितारे घर से बाहर निकलकर जरूरी सामान की शौपिंग करने भी निकल गए हैं, जिनमें ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) भी हैं. हाल ही में मोहेना (Mohena Kumari Singh) ने अपनी शौपिंग की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की लेटेस्ट फोटोज…
पति संग शौपिंक के लिए रैडी हुईं मोहेना
एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh)अपनी गृहस्थी को चलाने में जुटी हुई हैं. तभी तो मौका मिलते ही मोहेना कुमारी सिंह बाजार से रसोई का सामान खरीदने निकल पड़ी हैं. इन फोटोज में मोहेना कुमारी सिंह और उनके पति फेस मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. मोहेना कुमारी सिंह पोज देते हुए काफी मुस्कुरा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम Shehnaaz Gill के पिता पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, जानें पूरा मामला
पहाड़ों का लुत्फ उठी रही हैं मोहेना
इससे पहले भी मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) देहरादून की वादियों में घूमने के लिए पति के साथ निकल गई थीं. वहीं एक महीने बाद घर से बाहर निकलने की खुशी मोहेना कुमारी सिंह के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. घर से बाहर निकलने के बाद मोहेना कुमारी सिंह ने इच्छा जताई थी कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस खत्म हो जाए क्योंकि इस बीमारी के खत्म होने के बाद ही लोग अपने घर की कैद से बाहर आ पाएंगे.
बता दें, मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) का ससुराल देहरादून में हैं, जिसे उत्तराखंड सरकार ने आरेंज जोन घोषित कर दिया है. इसी कारण मोहेना कुमारी सिंह को घर से बाहर आने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है. वहीं घर की बात करें तो मोहेना ससुराल में लॉकडाउन के दौरान मस्ती कर रही हैं, जिसकी फोटोज वह फैंस के लिए अपडेट करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Dipika Kakar के धर्म पर उठे सवाल, पति Shoaib Ibrahim ने दिया ये करारा