टीवी इंडस्ट्री से दूर हो चुकीं एक्ट्रेस मोहेना सिंह अक्सर अपनी फोटोज के लिए सुर्खियों में रहती हैं. कुछ महिनों पहले रीवा की राजकुमारी मोहेना सिंह ने राजपूती रस्मों-रिवाज से शादी की है. मोहेना की शादी से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसमें फैंस ने काफी कमेंट करते हुए बधाई भी थी. वहीं कुछ लोगों ने मोहेना के वेडिंग लुक को ट्रोल करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब मोहेना ने इस ट्रोलिंग का बेहद करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….
राजस्थानी लुक में आईं थी मोहेना नजर
मोहेना कुमारी शादी में ट्रेडिशनल राजस्थानी लुक में नजर आई थीं. शेयर की गई फोटोज में मोहेना अपने पति और परिवार के साथ पोज देते नजर आई थीं. इसी के साथ लाल रंग के शादी के जोड़े में मोहेना ने लंबा सा घूंघट निकालकर अपना चेहरा ढ़क रखा था.
ये भी पढ़ें- सगाई से लेकर विदाई तक कुछ यूं थे मोहेना के जलवे, देखें फोटोज
सोशल मीडिया पर बना मोहेना का मजाक
दरअसल, सोशल मीडिया पर यह फोटोज आने के बाद से ही लोगों ने मोहेना कुमारी का मजाक बनानी शुरू कर दिया. हर कोई ट्रोल करते हुए मोहेना से बस एक ही सवाल पूछ रहा था कि, आखिर किस वजह से मोहेना कुमारी ने अपने चेहरे को छिपा रखा है.
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
शादी के बाद अब जाकर मोहेना ने उनके घूंघट लेने वाली फोटो का लोगों को जवाब दे दिया है. ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए मोहेना कुमारी ने लिखा, किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलने से पहले ये समझना जरुरी है कि, आखिर चल क्या रहा है. घूंघट रखना हम राजपुताना लोगों की शान होती है. हमारे अलावा क्रिश्चियन भी शादी के वक्त अपना चेहरा ढ़ककर रखते हैं यही चीज मुस्लिम समाज के लोग भी करते हैं. अगर मैं मेरे कल्चर को फौलो कर रही हूं तो इसमें गलत क्या है. इसी के साथ मोहेना ने यह बात भी साफ की कि, मुझे किसी ने भी घूंघट रखने के लिए फोर्स नहीं किया है. घूंघट मैंने अपनी मर्जी से रखा है. शादी के समय यह राजपुताना रिवाज है. जिसको निभाने में मुझको गर्व है.
ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद धूमधाम से हुई मोहेना कुमारी की विदाई, पति के साथ पहुंचीं
बता दें, मोहेना डांस रियलिटी शो के साथ पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने शादी का ऐलान करते हुए कहा था कि वह अब आगे टीवी में काम नही करेंगी.