कोरोनावायरस की मार जहां आम आदमी झेल रहा है तो वहीं इसका असर सेलेब्स पर भी होने लगा है. हाल ही में एक बौलीवुड एक्टर को कोरोनावायरस हुआ था, जिसके बाद अब सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) के कोरोना पौजीटिव होने की खबर आ रही है. साथ ही उनके परिवार समरेत 17 स्टाफ मेंबर के भी कोरोनावायरस होने की बात कही जा रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….
क्वारंटीन किया गया पूरा परिवार
टीवी ऐक्ट्रेस और कोरियॉग्राफर मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू हैं. सतपाल महाराज भी हाल ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इतना ही नहीं उनकी पत्नी अमृता रावत और अन्य स्टाफ में भी कोरोना के लक्षण पाए गए, जिसके बाद से सभी को क्वॉरंटीन कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- #lockdown: संस्कारी बहू की तरह Kitchen का सामान खरीदने निकलीं Mohena Kumari Singh
मोहेना के ससुर हुए थे बैठक में शामिल
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं एक दिन पहले उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. साथ ही सतपाल महाराज के आवास पर काम करने वाले करीब 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इसी दौरान यह भी कहा जा रहा है कि एक दिन पहले ही सतपाल महाराज कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे. जिला प्रशासन ने उनकी कोठी वाले क्षेत्र को भी कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है.
राशन की शौपिंग करने निकलीं थीं बाहर
हाल ही में मोहेना (Mohena Kumari Singh) पति सुयश रावत संग घर के राशन की शौपिंग करने के लिए बाहर निकलीं थीं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं इन फोटोज में मोहेना और उनके पति सुयश मास्क और अन्य सुरक्षा के सामान पहले नजर आई थीं.
बता दें कि मोहेना कुमारी (Mohena Kumari Singh) टीवी के पौपलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में रहती हैं. वहीं पिछले साल यानी अक्टूबर 2019 में सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी की थी, जो सुर्खियों में रही थी. वहीं बीते दिन संगीतकार वाजिद खान के निधन की वजह भी कोरोना को बताया जा रहा है और अब संगीतकार वाजिद की मां भी कोरोना पाॅजीटिब पायी गयी हैं. वाजिद की मां का इलाज मुंबई के सुराणा सेठिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी तक उन्हे उनके बेटे वाजिद की मौत का भी समाचार नही दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Periods के चलते ट्रोल हुईं Divya Agarwal तो Bollywood एक्ट्रेसेस ने उठाई आवाज