टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग दोबारा शुरू होने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसी बीच फैंस का दिल जीतने वाले कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) को इंडस्ट्री में 6 साल पूरे हो गए हैं. हाल ही में टीवी की दुनिया में पौपुलर एक्टर्स में से एक मोहसिन खान नें 6 साल के अपने करियर का जश्न अपने फैंस के साथ मनाया, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर शेयर की. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन (Mohsin Khan) के फैंस के साथ औनलाइन सेलिब्रेशन की खास फोटोज…
फैंस के साथ मिलकर मोहसिन खान ने मनाया जश्न
इंडस्ट्री में 6 साल पूरे होने की खुशी का जश्न मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने खास फैंस के साथ मनाते हुए लाइव चैट के जरिए अपने फैंस से बात की. वहीं सोशल मीडिया पर पूरे दिन फैंस मोहसिन खान (Mohsin Khan) की फोटोज का कोलाज बनाकर शेयर करते रहे.
ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस
मोहसिन खान के खास दोस्त ने भेजा ये तोहफा
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी ने भी मोहसिन खान (Mohsin Khan) के नाम एक खास तोहफा भेजा. इसी बीच अपने फैंस और दोस्तों का प्यार देखकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
फैंस ने मोहसिन खान को भेजे कई कार्ड
View this post on Instagram
Happy father’s day 🎉 #happyfathersday #mohsinkhan #momo @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876
6 साल पूरे होते ही मोहसिन खान (Mohsin Khan) के फैंस ने उन्हें ढेर सारे खूबसूरत कार्ड्स भी भेजे. इसी के साथ मोहसिन खान ने अपनी मम्मी पापा की एनिवर्सरी भी मनाते हुए नजर आए.
सोशलमीडिया पर फैंस करते हैं वीडियो शेयर
‘लव बाय चांस’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan) की शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) संग वीडियो अक्सर सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.
बता दें, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, जिसके चलते स्टार्स का अपने लुक और स्टोरी पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं अब देखना है कि लौकडाउन के बाद शो के ट्रैक में क्या क्या बदलाव आएंगे.