कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच अनलॉक 2.0 शुरू हो चुका है, जिसके चलते सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है. हाल ही में कुछ सीरियल्स के नए एपिसोड भी टीवी पर टेलीकास्ट होना शुरू हो गए हैं, जिसके बाद फैंस अपने पसंदीदा सीरियल्स का इंतजार कर रहे हैं.
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग पिछले हफ्ते से ही शुरु होने के बाद से फैंस शो के नए एपिसोड्स देखने को बेताब हैं, जिसके चलते वह नायरा कार्तिक की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल करते रहते हैं. इसी बीच शूटिंग की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…
कार्तिक से नजरें नहीं हटा पा रही है नायरा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से सामने आई इस फोटोज में नायरा अपने कार्तिक से नजरें ही नहीं हटा पा रही हैं. वहीं शूटिंग के बीचों बीच वक्त मिलते ही शिवांगी जोशी सेट पर आराम फरमाती भी नजर आई.
View this post on Instagram
Isss picture se mujhe feellsss milra hai
pta nhi kyu
#shivin#mohsinkhan#shivangijoshi#kaira#yrkkh
ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद ट्रोलिंग से खराब हुई करण जौहर की हालत! दोस्तों ने किया ये खुलासा
साथ दिखे मोहसिन खान और शिवांगी जोशी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की साथ फोटोज का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद वायरल हुई इन फोटोज को देख कर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
साथ दिखा गोयनका परिवार
सीरियल के सेट पर पूरी टीम पहुंच चुकी है और हर कोई जोरो-शोरों से शूटिंग में जुट चुका है. वहीं इसी के साथ शो के नए ट्रैक का भी आगाज हो चुका है, जिसमें अपने परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए नायरा एक बड़ा दांव लगाने वाली है.
ये भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष का Wedding फोटोशूट, पत्नी को बांहों में लेकर दिए ऐसे पोज
डबल रोल में नजर आएंगी शिवांगी जोशी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अबसे शिवांगी जोशी डबल रोल निभाती हुई नजर आने वाली हैं, जिसमें एक तरफ नायरा सती सावित्री वाले लुक में नजर आएगी तो दूसरी तरफ मौर्डन टीना के लुक में नजर आएंगे.
बता दें, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में डबल रोल का ड्रामा न्यू एंट्री अलका कौशल के कारण चलेगा, जिसमें ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.