एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने वाली ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह शादी के बाद खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रही हैं. कोरोनावायरस कहर के बीच मोहेना ऋषिकेश की खूबसूरत हवा और वादियों की फोटोज अपने फैंस को शेयर करके अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना कुमारी की लेटेस्ट फोटोज…
ससुराल में खुलकर जी रही हैं मोहेना
टीवी स्टार मोहिना कुमारी सिंह के फैंस को ये बात अच्छे से मालूम है कि वो नेचर लवर है. शादी के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी सिंह उत्तराखंड की सैर पर निकली हैं. जहां इन दिनों मोहेना अपने घरवालों के साथ जमकर क्वालिटी टाइम बिता रही है.
ये भी पढ़ें- ‘इश्क में मरजावां 2’ की रिद्धिमा हुई सूटकेस में बंद तो फैंस ने मीम्स शेयर कर कही ये बात
शादी के बाद घूम रही हैं मोहेना
जहां अपने डॉगी पर जान छिड़कती मोहेना कुमारी सिंह उसके साथ क्वौविटी टाइम बिता रही हैं. तो वहीं जिदंगी के हर एक लम्हें को मोहेना खुलकर और खूबसूरती से जी रही हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले ही मोहिना कुमारी सिंह को अपने यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स मिले है, जिसके चलते उन्हें सिल्वर बटन हासिल हुआ है.
View this post on Instagram
इंडस्ट्री छोड़ खुश हैं मोहेना
शादी से पहले ही मोहेना कुमारी सिंह ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन मोहेना की इन फोटोज को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका ये फैसला काफी अच्छा था. जहां वह अक्सर जमकर मी-टाइम बिताती नजर आती हैं तो वहीं कोरोना के खौफ के बीच ऋषिकेश पहुंचकर लक्ष्मण झूला जैसी जगहों का लुत्फ भी उठाती हैं.
ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 14’ के ग्रैंड प्रीमियर की तैयारियां शुरू, Photos Viral
बता दें, कुछ महीने पहले ही मोहेना कुमारी सिंह और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशलमीडिया पर दी थी. हालांकि अब मोहेना और उनका परिवार पूरी तरह से हेल्दी है.