‘‘स्टार प्लस’’पर प्रसारित हो रहा राजन शाही की प्रोडक्शन कंपनी ‘‘कट प्रोडक्शन’’के तहत प्रसारित हो रहा सीरियल ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘‘इंडस्ट्री में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी सीरियल में से एक है. इस सीरियल में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब इसमें बाल मनोवैज्ञानिक डॉक्टर रिद्धिमा के किरदार में वृषिका मेहता नजर आने वाली हैं, जो कि कैरव का इलाज करेगीं और फिर धीरे धीरे कार्तिक से प्यार करने लगेंगी. इसमें वह एकदम अलग अवतार में नजर आएंगी और उनकी वजह से अब कहानी में कई नए उतार चढ़ाव भी आएंगे.
वृषिका मेहता का यह पहला सीरियल नहीं है. वह इससे पहले ‘दिल दोस्ती डांस’, ‘यह आशिकी’, फिअर फाइल्स’, ट्विस्ट वाला लव’, ‘पर तूने क्या किया’, ‘इश्कबाज’, ‘यह तेरी गलियां’जैसे कई सीरियलों में अभिनय कर चुकी हैं. इसके बावजूद वह अपना मनेाबल बढ़ाने का श्रेय सीरियल‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’के निर्माता व निर्देशक राजन शाही को देती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वनराज ने दी काव्या को चेतावनी, पाखी के बर्थडे में आएगा नया ट्विस्ट
खुद वृषिका मेहता कहती हैं- ‘‘राजन शाही साहब एक प्यारे इंसान हैं. जब से मैं इस भूमिका को निभाना स्वीकार किया है, वह मेरे लिए बहुत उत्साहजनक और सहायक रहे हैं. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. इससे पहले कि मैं इस सीरियल की शूटिंग शुरू करूं, उनसे मेरी जो बातचीत हुई, उसी से मुझे अपना मनोबल बढ़ाने में बहुत मदद मिली. कलाकारों और क्रू मेंबर के प्रति उनका पूरा दृष्टिकोण गर्मजोशी और उत्साह से भरा हुआ है, जो उन्हें सही मायने में हमें काम करने के लिए जोश दिलाता है. ’’
अपने किरदार की चर्चा करते हुए वृषिका मेहता कहती हैं-‘‘मैं इस सीरियल में बाल मनोवैज्ञानिक डॉ. रिद्धिमा का किरदार निभाने को लेकर काफी उत्साहित हॅूं. डॉ. रिद्धिमा एक स्वतंत्र और सशक्त नारी है. वह बहुत ही सुनियोजित तरीके से अपनी जिंदगी जीती है. उसके व्यक्तित्व के कई पहलू हैं, जो कि धीरे धीरे आने आने वाले हैं. मैंने इससे पहले कभी भी परदे पर डॉक्टर और वह भी मनोवैज्ञानिक डाक्टर का किरदार नहीं निभाया है. इसलए में प्रेाग करेन और कुछ सीखने को लेकर अति उत्साहित हूं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- परिवार के खिलाफ जाकर की थी दिव्या भटनागर ने शादी, मौत के बाद पति के खुले कई राज
वह आगे कहती हैं- ‘‘हकीकत में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ जैसे सफलतम सीरियल के साथ जुड़कर बहुत अच्छा लगता है. यह सीरियल पिछले कुछ वर्षों में टेलीविजन पर सबसे स्थिर और मजबूत सीरियल रहा है. इसकी पहुंच और दर्शकों का आधार बहुत बड़ा है. इस सीरियल को इसके प्रशंसकों से जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, वह जबरदस्त है. इसलिए अब इसका हिस्सा बनना काफी आश्चर्यजनक है!‘‘