स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की शादी को 6 महीने पूरे हो गए है. इस बीच वह अपने ससुराल में मस्ती और किस तरह अपनी जिंदगी जी रही हैं, इसकी फोटोज और वीडियो शेयर करके फैंस को दी. जो उन्हें काफी पसंद आती हैं. वहीं अब शादी के 6 महीने बाद मोहेना (Mohena Kumari Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की ये खास वीडियो….
वेडिंग टीजर वीडियो किया शेयर
एक्ट्रेस मोहेना कुमारी (Mohena Kumari Singh) ने प्री वेडिंग से लेकर विदाई तक का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक मिनट 19 सेकंड के ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो को शेयर करते हुए मोहेना ने लिखा कि 6 महीने पहले मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन था. एक ऐसा दिन जिसमें मैं घबराई हुई थी, हंस रही थी, गले लग रही थी और आंखों से आंसू भी आ रहे थे. बहुत चीजें बदलने वाली थीं और कुछ नई चीजों की शुरुआत होने वाली थी. मेरे परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया. मुझे हमेशा खुश रखा और बहुत प्यार भी दिया. मैं उसका कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगी. इसके लिए मेरा उन्हें धन्यवाद करना भी कम ही होगा. मेरे नए परिवार ने भी मुझे उतना ही प्यार दिया. मैं अपने सभी दोस्तों का शुक्रिया करना चाहूंगी जो मेरी शादी में शामिल हुए. शायद मैं आप सभी के बिना यह नहीं कर पाती. सभी को प्यार.
ये भी पढ़ें- ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ पर बने मजेदार मीम्स तो एक्टर सुनील लहरी ने दिया ऐसा रिएक्शन
फैंस को मिलवाया फैमिली से
हाल ही में मोहेना ने अपने चैनल पर अपने ससुराल के सदस्यों से अपने फैंस को मिलवाया. वहीं फैंस को भी इन से मिलकर बेहद खुशी हुई और वह वीडियो वायरल हुई.
View this post on Instagram
💜 My Son turned Sweet Six 💜 Since we missed it earlier….we will celebrate today ! #bagelthebeagle
बता दें, मोहेना की शादी 14 अक्टूबर को हरिद्वार में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ हुई थी, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार वालों ने शिरकत की थी. वहीं शादी के बाद मोहेना ने एक्टिंग की दुनिया से विदा लेने की बात भी कही थी, हालांकि वह फैंस को अपने अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- #lockdown: क्या अलग-अलग कमरों में सो रहे हैं दिव्यांका त्रिपाठी और पति विवेक