सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट से शुरू हुई लव स्टोरी रोहन मेहरा (Rohan Mehra) और कांची सिंह(Kanchi Singh) को 4 साल हो चुके हैं. दोनों 4 साल से एक-दूसरे के साथ है. वहीं अपनी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए रोहन मेहरा(Rohan Mehra) ने कांची (Kanchi Singh)संग एक खूबसूरत फोटोज शेयर की है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वाररल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं रोहन (Rohan Mehra) संग कांची की वायरल फोटोज…

कांची के लिए रोहन मेहरा ने लिखा खास मैसेज

रोहन मेहरा (Rohan Mehra) द्वारा शेयर की गई फोटो में कांची सिंह (Kanchi Singh) उनके साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रोहन मेहरा ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘साथ का चार साल मुबारक हो. हमने काफी लम्बा सफर तय किया है.’ इससे पहले भी रोहन मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कांची सिंह की कई रोमांटिक फोटोज को शेयर कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy 4 years of togetherness ❤️ We have come a long way 😍 @kanchisingh09

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

 कांची भी शेयर कर चुकी हैं खास मैसेज

इंडस्ट्री में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते है. वहीं रोहन मेहरा और कांची सिंह का रिश्ता हमेशा फैंस को कपल गोल्स देता है. हाल ही में कांची सिंह ने रोहन मेहरा के बर्थडे पर खास मैसेज शेयर किया था, जिसके बाद हर किसी ने इस जोड़े के लिए ढेर सारी दुआएं भी मांगी थी.

 

View this post on Instagram

 

Good times… #fun #happiness #filmy 👫

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

सिर्फ हिना खान जानती थीं दोनों का रिश्ता

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रोहन मेहरा और कांची सिंह की इस लव स्टोरी के बारे में हर कोई नहीं जानता था. लेकिन इस सीरियल में रोहन की रील लाइफ मां यानी अक्षरा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस हिना खान दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानती थीं. वहीं आज भी हिना खान के साथ इन दोनों की बॉन्डिंग बेहद अच्छी है और  अक्सर पार्टी करते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से ‘नायरा-कार्तिक’ समेत इन 5 कपल की केमेस्ट्री मिस करेंगे आप

बता दें, इस सीरियल से शिवांगी जोशी और मोहसिन की लव स्टोरी के बारे में भी कहा जाता है, लेकिन हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...