सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लव-कुश की एंट्री के बाद से कार्तिक और नायरा की जिंदगी में नए- नए ट्विस्ट आ रहे हैं. वहीं कुछ महीनों पहले खबरें थीं कि शो से जल्द ही नायरा-कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान निकलने वाले हैं. लेकिन अब लगता है कि कार्तिक नायरा का एग्जिट होना पक्का हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच…
लव-कुश की सच्चाई आएगी नायरा के सामने
खबरों की मानें तो जल्द ही नायरा (Shivangi Joshi) को ये पता चल जाएगा कि लव-कुश ने ही त्रिशा को मॉलेस्ट करने की कोशिश की थी, जिसके बाद नायरा फैसला लेगी कि लव और कुश को कानून के हवाले कर दिया जाए. वहीं ट्विस्ट के चलते कार्तिक (Mohsin Khan) नायरा (Shivangi Joshi) के खिलाफ होकर लव-कुश के साथ खड़ा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ को छोड़ ‘चाची’ के साथ मस्ती करती दिखीं ‘नायरा’ तो फैंस ने किया ये काम
नायरा से अलग होने का फैसला करेगा कार्तिक
नायरा (Shivangi Joshi) लव-कुश के खिलाफ अपने फैसलों पर अड़ी रहकर गोयनका हाउस में पुलिस को बुलाएगी. नायरा को परिवार के खिलाफ जाता देख कार्तिक, नायरा के फैसले के खिलाफ जाने की ठानकर उससे अलग होने का फैसला लेगा. कार्तिक के इस फैसले के बाद शो में लीप आएगा, जिसके बाद दोनों की राहें अलग हो जाएंगी.
गोयंका हाउस में होगी नई एंट्री
लव-कुश के खिलाफ केस करने के बाद जहां नायरा केस करेगी वहीं घर के सभी सदस्य उससे नाराज दिखाई देंगे. इसी बीच गोयनका हाउस में नई एंट्री देखने को मिलेगी. जिससे नायरा की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाएगी.
बता दें, शो में इन दिनों लव कुश के कारण कार्तिक और नायरा के बीच गलतफहमियां पैदा हो रही हैं. वहीं लव कुश के दिल में नायरा और कार्तिक के लिए नफरत हो रही है. अब देखना ये है कि क्या शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शो से निकलते हैं या नहीं?