स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल के मेकर्स भी कहानी में जबरदस्त टर्न और ट्विस्ट लाने में कोई कसर नहीं छोड़ते और इसी वजह से प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. बीते दिनों सीरियल में देखने को मिला था कि अभिमन्यु ने आरोही से शादी के लिए मान जाता है. लेकिन अब अभि को अहसास हुआ है कि वह अक्षरा के बिना नहीं जी सकता. बीते एपिसोड में अभि अपनी अक्षु से प्यार का इजहार करता है. लेकिन अब कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा. आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का हाल बताते हैं.

 

अक्षरा के रिजेक्शन के बौखला जाएगा अभिमन्यु

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा अभिमन्यु अक्षरा द्वारा मिले रिजेक्शन को झेल नहीं पाएगा. कहानी में दिखाया जाएगा कि अक्षरा मंदिर से निकलकर सीधा अभिनव के गले लग जाती है और अभिमन्यु दोनों को देखता रहता जाता है. इसके बाद अभि नंगे पैर ही मंदिर से बाहर निकल जाएगा और वह सड़कों अकेले भटकता रहेगा. दूसरी तरफ बिरला हाउस में सब लोग अभिमन्यु को तलाश कर रहे होते हैं. पूरे घर में हंगामा खड़ा हो जाता है. इसके बाद घर के लोगों को अभि सड़क पर ही मिलेगा.

 

कसौली के जाएगी अक्षरा

इसके आगे कहानी में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु को छोड़कर अक्षरा कसौली के लिए निकल जाती है और वह अभिनव और अबीर के साथ अपने घर पहुंच जाती है. यहां पर अबीर अपने गंदे घर को देखकर हैरान रह जाता है लेकिन अक्षु अपने घर को पूरी तरह ठीक करने की बात कहती है. दूसरी तरफ अक्षरा और अभिमन्यु को मंदिर में साथ देखकर अभिनव अभी भी काफी परेशान है और वह खुद को ठीक से संभाल भी नहीं पाता. वह अपनी सारी परेशानी नीलम मां को बताता है और वह कहता है कि मैं मामूली सा ड्राइवर हूं लेकिन अगर अक्षरा मेरे साथ रहकर मेरा अहसान चुका रही है तो मुझे ऐसा नहीं चाहिए.

अक्षरा से रिश्ते तोड़ेगा अभिमन्यु?

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं की कहानी में आगे यह भी देखने के लिए मिलेगा कि अभिनव अक्षरा से कहता है कि जब आप ही पहले जैसी नहीं रही है तो आप घर को पहले जैसे क्यों बनाना चाहती है. इतना ही नहीं, वह खुद को अक्षरा का नाम का पति भी कहता है और बोलता है कि वह अभिमन्यु और अक्षरा के बीच में आ गया है और अब उसे जाना चाहिए. दूसरी तरफ अभिमन्यु भी आरोही को मंदिर में हुई सारी बातें बता देता है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...