टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों खूब मीडिया की सुर्खियों में चल रहा है. इस सीरियल में नील की मौत हो गई है. साथ ही अक्षरा और अभिमन्यु भी अलग हो चुके हैं. दोनों ने तलाक ले लिया है। लेकिन कहानी में एक और बड़ा मोड़ आने वाला है, जिसे देखकर फैंस सच में खुश हो जाएंगे. अभिरा (अक्षरा और अभिमन्यु) के फैंस इन दिनों मायूस हैं क्योंकि दोनों अलग हो गए हैं. लेकिन अब कहानी में अक्षरा और अभिमन्यु के बच्चे की एंट्री होने वाली है. साथ ही ये भी पता चल गया है कि अक्षरा के बच्चे का यह रोल कौन सा चाइल्ड आर्टिस्ट निभाने वाला है.
जी हां. शो में नई एंट्री होने वाली है जो कि अक्षरा का बेटा और घर का चिराग बनेगा. ये छोटे नन्हे एक्टर कोई और नहीं श्रेयांश होगें. मेकर्स कहानी में सीधा पांच साल का बाद का लेकर आ रहे हैं। बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अक्षरा अभी भी प्रेग्नेंट है. उनका एक बच्चा अब भी जिंदा है और अब लीप के बाद दिखाया जाएगा कि वह एक बेटे की मां बनेगी. अक्षरा के बेटे के किरदार में एक्टर श्रेयांश कौरव नजर आएंगे. चाइल्ड एक्टर श्रेयांश कौरव ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली राठौड़ के ऑनस्क्रीन बेटे की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि अभिनव (जय सोनी) उनके पिता के रूप में नजर आएंगे. अभिनव अक्षरा के बेटे को अपना नाम देंगे. हालांकि, अक्षरा और अभिनव शादी नहीं करेंगे.
View this post on Instagram
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का धमाकेदार सीरियल है, जो सालों से टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. ये सीरियल जल्द ही अपने 14 साल पूरे करने वाला है. इन सालों में इस सीरियल की स्टारकास्ट में कई बार बदलाव आया है.साथ ही लीप के साथ कहानी में कई बड़े ट्विस्ट भी आए हैं. सीरियल की शुरुआत अक्षरा (हिना खान), नैतिक (करण मेहरा) और उनके परिवार के साथ हुई थी. इसके बाद कहानी नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) पर इर्द-गिर्द घूमती नजर आई. वहीं, अब इस सीरियल में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा लीड रोल निभा रहे हैं.
View this post on Instagram